14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक तेरा कदम, एक मेरा कदम, मिल जाए, अपना वतन…कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा से पहले जारी किया टाइटल सॉन्ग

कांग्रेस ने 'भारत जोड़ो यात्रा' अभियान से पहले इसका टाइटल सॉन्ग रिलीज किया है. इसके बोल कुछ इस प्रकार है. 'एक तेरा कदम, एक मेरा कदम, मिल जाए, जुड़ जाए, अपना वतन'..इसे तमिल, मलयालम और कुछ अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया गया है.

कांग्रेस (Congress) ने आगामी सात सितंबर से अपनी प्रस्तावित ‘भारत जोड़ो’ यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से संबंधित गाना आज जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा, उनकी यह यात्रा किसी तरह की ‘मन की बात’ नहीं है, बल्कि जनता की चिंता और लोगों के विचार सुनने के लिए है. मुख्य विपक्षी दल ने अपनी इस यात्रा के गीत के हिंदी संस्करण ‘एक तेरा कदम, एक मेरा कदम, मिल जाए, जुड़ जाए, अपना वतन’ को जारी किया. बाद में तमिल, मलयालम और कुछ अन्य भाषाओं में भी जारी किया गया.

राहुल गांधी ने टाइटल सॉन्ग को लेकर कही ये बात

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस गीत का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ”लाखों रंग समेटे हुए, ये इंद्रधनुष का वेश है…कन्याकुमारी से कश्मीर तक, जुड़ रहा मेरा देश है. मैं आ रहा हूं, आपके शहर, आपके गांव, आपकी गली, आपसे मिलने. हम सब साथ मिलकर अपना भारत जोड़ेंगे.” पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ”भारत जोड़ो यात्रा किसी तरह की मन की बात नहीं है. यह जनता की चिंता है. जनता की जो चिंता है, जनता जो मांग कर रही है, उसे दिल्ली तक पहुंचाना इस यात्रा का मकसद है. लंबे भाषण नहीं होंगे, हम लोगों को सुनने जा रहे हैं.”


7 सितबंर से भारत जोड़ो यात्रा की होगी शुरुआत

उन्होंने कहा, ”जिन राज्यों से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ गुजर नहीं रही है, वहां भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की ‘सहायक यात्रा’ नकाली जाएगी, यह यात्रा 75 किलोमीटर से 100 किलोमीटर तक होगी.” रमेश ने यह भी कहा कि राहुल गांधी इस यात्रा का नेतृत्व नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह 118 अन्य ‘भारत यात्रियों’ के साथ इसमें शामिल हो रहे हैं. राहुल गांधी सात सितंबर को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर एक प्रार्थना सभा में शामिल होंगे.

Also Read: भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चलेंगे खेड़ा, कन्हैया समेत 100 से अधिक भारत यात्री
इस तरह होगी पदयात्रा

इसके साथ ही वह कन्याकुमारी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन उन्हें राष्ट्र ध्वज सौंपेंगे. कन्याकुमारी में ‘गांधी मंडपम’ में कार्यक्रम के दौरान स्टालिन भी मौजूद रहेंगे, जिसके बाद राहुल गांधी कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ उस सार्वजनिक रैली स्थल पर जाएंगे. जहां से यात्रा की औपचारिक शुरुआत होगी. कन्याकुमारी से श्रीनगर की 3,570 किलोमीटर लंबी यात्रा की औपचारिक शुरुआत रैली में होगी, लेकिन वास्तव में गांधी और कई अन्य कांग्रेस नेता आठ जनवरी को सुबह सात बजे ‘पदयात्रा’ की शुरुआत करेंगे. पदयात्रा 11 सितंबर को केरल पहुंचेगी और अगले 18 दिनों तक राज्य से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी. यात्रा कर्नाटक में 21 दिनों तक रहेगी और उसके बाद उत्तर की तरफ अन्य राज्यों में जाएगी. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें