26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी कहा, खर्च में कटौती करें और बेरोजगारी पर ध्यान दें

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने गंभीर आर्थिक संकट की चिंता जतायी है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को पांच सुझाव दिये हैं.

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने गंभीर आर्थिक संकट की चिंता जतायी है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को पांच सुझाव दिये हैं.

Also Read: CWC की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी- देश में नफरत का वायरस फैला रही है बीजेपी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की इस आधिकारिक चिट्ठी को कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. दो पेज की इस चिट्टी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आर्थिक संकट पर विशेष जोर देते हुए लिखा है, लॉकडाउन की एक दिन की कीमत MSME सेक्टर पर 30 हजार करोड़ की चोट कर रहा है.

जो भी ऑर्डर मिले थे,खत्म हो चुके हैं. सोनिया गांधी ने चिंता जतायी है कि इस लॉकडाउन का असर कामकाज पर पड़ेगा. MSMEs से 11 करोड़ लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है, लिहाजा आर्थिक संकट के इस दौर ने इस सेक्टर को बुरी तरह से प्रभावित किया है.

इस चिट्टी के साथ सोनिया गांधी ने पांच सुझाव भी दिये हैं.

सोनिया गांधी ने पहले ही सरकार को विज्ञापन पर कटौती का सुझाव दिया था. इस चिट्ठी में उन्होंने अपनी बात दोहराई है. चिट्ठी में लिखा है, सरकार को TV, प्रिंट और ऑनलाइन को दिए जाने वाले विज्ञापनों पर रोक लगानी चाहिए.

इन विज्ञापनों को दो सालों के लिए बंद करना चाहिए. ऐसा करके सरकार 1250 करोड़ रुपये हर साल बचा सकती है, जिसका इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ जंग में किया जा सकता है. टीवी विज्ञापन के साथ- साथ सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को सुझाव दिया हैकि सरकारी बिल्डिंगों के लिए 20 हजार करोड़ के आवंटन को भी रोक देना चाहिए, उन्होंने लिखा कि मुझे विश्वास है कि संसद की मौजूदा बिल्डिंग में काम किया जा सकता है और इस फंड का इस्तेमाल PPE जैसी सुविधाओं के लिए किया जा सकता है.

ध्यान रहे कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी सोनिया गांधी ने लॉकडाउन से होने वाले नुकसान का जिक्र किया था. सोनिया ने कहा था, लॉकडाउन के पहले चरण में ही 12 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए और ऐसे में लोगों की मदद के लिए उनके खातों में 7500 रुपये भेजे जाने चाहिए.  भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि जब हमें कारोना वायरस का एकजुट होकर मुकाबला करने चाहिए तो भाजपा सांप्रदायिक पूर्वाग्रह और नफरत का वायरस फैलाने में लगी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें