38.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Congress President Election: तो राजस्थान के सीएम होंगे सचिन पायलट ? जानें क्या है समीकरण

Congress President Election: यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि अध्यक्ष बनने की स्थिति में यदि मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ता है तो अशोक गहलोत की जगह किसे यह जिम्मेदारी कांग्रेस की ओर से सौंपी जाएगी. हालांकि सचिन पायलट का नाम सामने आ रहा है.

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के चुनावी समर में उतरने का स्पष्ट संकेत मिल चुका है जिसकी वजह से मुकाबला रोचक होने की संभावना जतायी जा रही है. इन दोनों नेताओं के अलावा कुछ और लोग भी चुनाव लड़ते दिख सकते हैं.

क्या सचिन पायलट बनेंगे राजस्थान के सीएम

इन सबके बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संकेत दिया कि वह अध्यक्ष और मुख्यमंत्री दोनों की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि अध्यक्ष बनने की स्थिति में यदि मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ता है तो उनकी जगह किसे यह जिम्मेदारी कांग्रेस की ओर से सौंपी जाएगी. राजनीति के जानकारों की मानें तो यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो गहलोत चाहेंगे कि उनका कोई करीबी मुख्यमंत्री बने, हालांकि सचिन पायलट के करीबी नेताओं का कहना है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह जिम्मेदारी पायलट को सौंपी जानी चाहिए.

अशोक गहलोत बनाम शशि थरूर

22 साल बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का प्रमुख चुनाव के जरिये चुनाने का काम किया जाएगा. अशोक गहलोत पहले ही दो टूक कह चुके हैं कि वह पार्टी का फैसला मानेंगे, लेकिन उससे पहले राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने के लिए मनाने का एक आखिरी प्रयास करेंगे. दूसरी तरफ, पहले से ही चुनाव लड़ने का संकेत दे रहे लोकसभा सदस्य थरूर ने कांग्रेस के मुख्यालय में पहुंचकर पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात की और नामांकन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की. वैसे, कुछ अन्य नेताओं के भी चुनावी मैदान में उतरने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता.

Also Read: Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 22 साल बाद होगा महामुकाबला, अधिसूचना जारी
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना जारी होने के बाद अब नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव के परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें