PM Modi Speech in Parliament प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों के आरोपों पर जबरदस्त तरीके से पलटवार किया है. कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार को उसे आपातकाल, सिख विरोधी दंगों और कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि लोकतंत्र को सबसे बड़ा खतरा परिवारवादी पार्टियों से है.
पीएम मोदी से नहीं मिला जवाब
वहीं, संसद में पीएम मोदी के संदेश पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मैंने सदन तीन बातें कहीं थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी भी बात पर जवाब नहीं दिया. राहुल गांधी ने कहा कि मैंने पहले कोविड को लेकर भी कहा कि कोरोना से खतरा है और किसी ने मेरी बात नहीं मानी. मैंने सदन में बोला है कि पाकिस्तान और चीन से खतरा है और इसको गंभीरता से लेना चाहिए.
अपने परदादा के लिए मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं: राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मेरे परदादा ने देश की सेवा की. उन्होंने अपना पूरा जीवन इस देश को दिया. मुझे अपने परदादा के लिए किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. वह डरते हैं कांग्रेस से क्योंकि कांग्रेस सच्च बोलती है. राहुल गांधी ने कहा कि संसद में प्रधानमंत्री का पूरा भाषण कांग्रेस के ऊपर था. कांग्रेस ने क्या किया, क्या नहीं किया.
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिये बिना उनकी इस बात पर प्रहार करते हुए कही कि भारत राष्ट्र नहीं है और यह राज्यों का संघ है. राहुल गांधी के भारत राष्ट्र नहीं है और यह राज्यों का संघ है, संबंधी बयान की ओर इंगित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब तो कांग्रेस को भारत के लिए 'राष्ट्र' शब्द कहे जाने पर भी आपत्ति है1 उन्होंने कहा कि यह कल्पना 'गैर संवैधानिक' है. उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि कांग्रेस को राष्ट्र शब्द से इतनी ही आपत्ति है तो उसने अपने दल के नाम में राष्ट्रीय क्यों रखा है.
आपकी पार्टी का नाम इंडियन नेशनल कांग्रेस क्यों?
पीएम मोदी ने कहा कि तो आपकी पार्टी का नाम इंडियन नेशनल कांग्रेस क्यों रखा गया है. आपको नई सोच आई है तो इंडियन नेशनल कांग्रेस नाम बदल दीजिए और फेडरेशन ऑफ कांग्रेस कर लीजिए. अपने पूर्वजों की गलती को सुधार दीजिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक तरह से शहरी नक्सलियों के कब्जे में है और वे उसके विचारों एवं विचारधारा को नियंत्रित कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने विपक्षी पार्टी को सुझाव दिया कि वह अपना नाम इंडियन नेशनल कांग्रेस से बदलकर फेडरेशन ऑफ कांग्रेस कर ले.