15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिरोमणी अकाली दल ने कांग्रेसी नेता दिग्विजय के खिलाफ कराया केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

शिरोमणि अखाली दल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है. यह शिकायत इसलिए दर्ज करायी गयी क्योंकि दिग्गविजय सिंह ने सिख श्रद्धालुओं की तुलना तबलीगी जमात से कर दी थी. इस संबंध में एक ट्वीट उन्होंने टि्वटर पर किया था.

चंडीगढ़ : शिरोमणि अखाली दल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है. यह शिकायत इसलिए दर्ज करायी गयी क्योंकि दिग्विजय सिंह ने सिख श्रद्धालुओं की तुलना तबलीगी जमात से कर दी थी. इस संबंध में एक ट्वीट उन्होंने टि्वटर पर किया था.

महाराष्ट्र के नादेड़ स्तिति श्री हजूर सािब के दरबार से लौटे सिख श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस हो गया था. इस मामले को लेकर पंजाब की राजनीतिक जमीन गर्म हो गयी. सभी राजनीतिक पार्टियो ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

Also Read: कोरोना वायरस : इंदौर में दो सगे भाइयों समेत आठ मरीजों की मौत, दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार को दी यह सलाह

दिग्विजय सिंह की भी प्रतिक्रिया इसी पर भी. शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया ने चंडीगढ़ के सेक्टर 3 के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. बिक्रम मजीठिया ने कहा क‍ि तबलीगी जमात से सिख श्रद्धालुओं की तुलना करने से हम आहत हैं. इससे सिखों का दिल दुखा है.

क्या था इस ट्वीट में

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके सिख श्रद्धालुओं से कोरोना बढ़ने पर सवाल उठाया था. उन्‍होंने कहा था कि क्‍या इसकी तबलीगी जमात से कोई तुलना है? इस पर शिरोमणि अकाली दल के अध्‍यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा था कि दिग्विजय ने एक बार फिर सिखों की साख को खराब करने का प्रयास किया है.

राज्य में कोरोना की स्थिति देखें तो पायेंगे कि यहां 121 नये मामले सामने आए. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 1377 हो गई. गुरदासपुर में मंगलवार को रिकॉर्डतोड़ 42 केस दर्ज किये गये. नांदेड़ गुरुद्वारा से पंजाब लौटने के बाद लगभग चार हजार श्रद्धालुओं में से अब तक 609 श्रद्धालु कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. जिससे राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

6 मई से पंजाब में शराब की बिक्री शुरू हो जायेगी. दूसरे राज्यों में शराब दुकान खुलने से होने वाली भीड़ को देखते हुए पंजाब सरकार शराब की होम डिलीवरी कराने वाली है. बताया गया कि शाम में 6 बजे शराब की होम डिलवरी की जायेगी.

होम डिलीवरी की प्रक्रिया स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा तय की जायेगी. दअसल पंजाब में शराब व्यापारियो ने मांग रखी थी कि शराब कि होम डिलीवरी करायी जाये या फिर सरकार को दी जाने वाली लाइसेंस फीस में कटौती की जाये. इसे देखते हुए सरकार होम डिलीवरी की परमिशन दे सकती है. हालांकि यह फौसला सात मई को लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें