Cold Wave Rain Alert: उत्तर, मध्य, पूर्वोत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार-झारखंड समेत कई और इलाकों में सर्दी का सितम दिख रहा है. न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. शीतलहर से बढ़ेगी परेशानी मौसम विभाग का अनुमान है कि 19 और 20 नवंबर को मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड वेव की स्थिति जारी रह सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम मध्य प्रदेश में कई जगह, सौराष्ट्र और कच्छ, विदर्भ, तेलंगाना, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है.
कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान में हो सकता है इजाफा
भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद के 4 दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने की संभावना है और उसके बाद के 3 दिनों के दौरान कोई खास बदलाव नहीं होगा.
बंगाल में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक इजाफे की संभावना
पश्चिम बंगाल में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले सात दिनों तक राज्य में शुष्क मौसम बना रहेगा. अपने अपडेट बुलेटिन में IMD ने कहा गया है कि अगले तीन दिनों में पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को दार्जिलिंग 8.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा, जबकि एक अन्य हिमालयी शहर कलिम्पोंग 12 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा.
राजस्थान में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे
राजस्थान में सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. कई जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया जा रहा है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 24 घंटे पहले अधिकतर भागों में रात के समय न्यूनतम तापमान 05.0 से 13.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा जो सामान्य से लगभग 3 से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. इस दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 05.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दक्षिण भारत में बारिश की संभावना
आईएमडी के मुताबिक दक्षिण भारत के इलाकों में आगामी दिनों में जोरदार बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 19 से 24 नवंबर के दौरान तमिलनाडु में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 19 से 22 नवंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. 21 नवंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 नवंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में एक लो-प्रेशर एरिया बनने की संभावना है. इन सिस्टम के असर से संभावना है कि दक्षिण भारत के अधिकांश इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

