22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CJI Sanjiv Khanna Net Worth: CJI संजीव खन्ना के पास है कितनी संपत्ति, सामने आए आंकड़े

CJI Sanjiv Khanna Net Worth: सुप्रीम कोर्ट ने न्यायपालिका में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. अब मुख्य न्यायाधीश समेत सुप्रीम कोर्ट के 22 जजों की संपत्ति की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी गई है. यह निर्णय जस्टिस यशवंत वर्मा के परिसर से नकदी बरामदगी के बाद लिया गया. इसमें CJI संजीव खन्ना की दिल्ली, गुरुग्राम और डलहौजी स्थित संपत्तियों का विवरण भी शामिल है.

CJI Sanjiv Khanna Net Worth: सुप्रीम कोर्ट ने पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अपने न्यायाधीशों की संपत्ति और देनदारियों की जानकारी सार्वजनिक कर दी है. पहली बार देश में सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति की घोषणा आधिकारिक रूप से वेबसाइट पर अपलोड की गई है. यह फैसला हाल ही में जस्टिस यशवंत वर्मा के परिसरों से बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के बाद बढ़ते दबाव के मद्देनज़र लिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट के कुल 33 न्यायाधीशों में से 22 जजों की संपत्ति का ब्योरा वेबसाइट पर देखा जा सकता है. बाकी जजों ने भी अपनी जानकारी सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है, जिसे जल्द ही सार्वजनिक किया जा सकता है. इनमें मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और वे तीन न्यायाधीश भी शामिल हैं जो भविष्य में CJI बनने की कतार में हैं.

CJI संजीव खन्ना की संपत्ति का ब्यौरा

मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के पास दक्षिण दिल्ली में तीन बेडरूम वाला डीडीए फ्लैट है. दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में चार बेडरूम फ्लैट (2446 वर्ग फीट) और दो पार्किंग स्पेस हैं. साथ ही गुरुग्राम के सिसपाल विहार, सेक्टर 49 में एक चार बेडरूम फ्लैट (2016 वर्ग फीट) में उनका 56% हिस्सा है. हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में भी उनकी पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी है.

बैंक बैलेंस और निवेश

मुख्य न्यायाधीश के पास एफडी और बैंक खातों में कुल ₹55.75 लाख हैं, पीपीएफ में ₹1.06 करोड़, जीपीएफ में ₹1.77 करोड़ और एलआईसी मनी बैक पॉलिसी है, जिसका सालाना प्रीमियम ₹29,625 है। उनके पास शेयरों में ₹14,000, 250 ग्राम सोना और 2 किलो चांदी है. उनके पास एक 2015 मॉडल की मारुति स्विफ्ट कार भी है.

पत्नी के पास कितनी है संपत्ति

CJI की पत्नी के पास 700 ग्राम सोना, 5 किलो चांदी, कुछ हीरे के गहने, मोती, माणिक की लड़ियाँ और अन्य आभूषण हैं. यह संपत्ति भी मुख्यतः उपहार और विरासत में मिली हुई है.

यह भी पढ़ें.. India Pakistan Conflict : समुद्र के अंदर दुश्मनों का काल बनेगी नौसेना, वीडियो में देखें कैसे

यह भी पढ़ें.. India Pakistan War: 7 मई को देशभर में बजेंगे हवाई हमले वाले सायरन, केंद्र ने राज्यों को मॉक ड्रिल का दिया निर्देश

यह भी पढ़ें.. पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, CJI संजीव खन्ना भी थे मौजूद, क्या है मामला?

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel