36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Churchill Cigar Assistant : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया चर्चिल का जिक्र, भारत से भेजा जाता था सिगार, पढ़ें एक दिन में कितना सिगार पी जाते थे

Narendra Modi Lok Sabha प्रधानमंत्री ने बताया कि 60 के दशक में तमिलनाडु में राज्य के कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ाने के लिए कमेटी बनी. कमेटी के चेयरमैन के पास एक लिफाफ पहुंचा. इसमें टॉप सीक्रेट लिखा हुआ था. इस लिफाफे को जब उन्होंने खोला तो उसमें वेतन बढ़ाने के लिए अर्जी थी. churchill cigar assistant

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद पस्ताव के दौरान एक पुरानी कहानी का जिक्र किया. इस कहानी के जरिये उन्होंने समझाया कि कैसे पुराने कानूनों को बदलने की जरूरत है. देश में समय के साथ ऐसे बदलाव कितने जरूरी है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक एक्ट से जुड़ा हुआ किस्सा सुनाया और कहा, कोई अगर नहीं मांग रहा तो हमारा दायित्व है कि हम आगे बढ़ें. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने चर्चिल का जिक्र किया. चर्लिल की सिगार मशहूर रही है.

प्रधानमंत्री ने बताया कि 60 के दशक में तमिलनाडु में राज्य के कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ाने के लिए कमेटी बनी. कमेटी के चेयरमैन के पास एक लिफाफ पहुंचा. इसमें टॉप सीक्रेट लिखा हुआ था. इस लिफाफे को जब उन्होंने खोला तो उसमें वेतन बढ़ाने के लिए अर्जी थी. इसमें लिखा था, मैं बहुत सालों से सिस्टम में ईमानदारी से काम कर रहा हूं लेकिन वेतन नहीं बढ़ रहा. चेयरमैन ने पूछा कि आप किस पद पर कार्यरत हैं और कहां काम कर रहे हैं बतायें तो उसने मुख्य सचिव के कार्यालय में CCA के पद पर हूं.

Also Read: Narendra Modi in Lok Sabha : लोकसभा में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस बंटी हुआ और कंफ्यूज पार्टी

कमेटी के चेयरमैन को सीसीए पद का अर्थ पता नहीं था. चेयरमैन ने फिर चिट्ठी लिखी और पूछा कि इस पद का मतलब बतायें तो जवाब मिला मैं बंधा हुआ हूं 1975 के बाद ही मैं इसके बारे में जिक्र कर सकता हूं. इस पर चेयरमैन ने लिख दिया कि इसके बाद ही शिकायत करना तो उसने मजबूरी में जानकारी दी कि इसका अर्थ होता चर्चिल सिगार असिस्टेंट.

चर्चिल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे तो त्रिची से उनके लिए सिगार जाती थी. CCA का काम था कि उनको सिगार अच्छे से पहुंची कि नहीं, इसकी चिंता करना. चुनाव हार गए पर पद बना रहा और सप्लाई जारी रही. देश आजाद हो गया फिर भी पद जारी रहा. प्रधानमंत्री ने कहा, अगर हम बदलाव नहीं करेंगे तो कई पद ऐसे ही रह जायेंगे.

चर्चिल और सिगार

ब्रिटेन के युद्ध काल के नेता के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान शायद ही कभी सिगार के बगैर देखा गया था, वे इतना अधिक सिगार पीते थे कि उनके सम्मान में एक बडे आकार के सिगार का नाम उनके नाम पर रख दिया गया.

Also Read: Sbi Home Loan offer : इस साल पूरा हो सकता है घर का सपना, एसबीआई दे रहा है शानदार ऑफर

वह एक दिन में 8 से 10 सिगार पी जाते थे. ऐसी चर्चा है कि उन्हें सिगार कटर उपहार के तौर पर दिया गया था. यह भी कहा जाता है अक्सर सिगार पीते वक्त वह अपने कपड़ों को भी नुकसान पहुंचा लेते थे. सिगार से होने वाले छेद उनके कपड़ों में नजर आते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें