13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय सीमा पर पकड़ा गया चीनी सैनिक, भारतीय सेना ने लिया अहम फैसला

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव अभी कम नहीं हुआ है. लद्दाख के चुमार -डेमचोक इलाके में चीन के एक सैनिक को पकड़ा गया. भारतीय सीमा में इस चीन को देखा गया जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इसे पकड़़ लिया. सुरक्षा बलों ने चीनी सैनिक से पूछताछ की. इस संबंध में उससे पूरी डिटेल ली गयी कि वह भारतीय सीमा में क्या कर रहा था ?

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव अभी कम नहीं हुआ है. इसी बीच लद्दाख के चुमार -डेमचोक इलाके में चीन के एक सैनिक को पकड़ा गया. भारतीय सीमा में इस चीन को देखा गया जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इसे पकड़़ लिया. सुरक्षा बलों ने चीनी सैनिक से पूछताछ की. इस संबंध में उससे पूरी डिटेल ली गयी कि वह भारतीय सीमा में क्या कर रहा था ?

भारतीय सेना ने इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि भारतीय सीमा पर चीन का सैनिक पकड़ा गया है. पीएलए के सैनिक की पहचान कॉर्पोरल वांग या लॉन्ग के रूप में की गयी है. उसे कठोर जलवायु परिस्थितियों से बचाने के लिए चिकित्सा सहायता, भोजन और गर्म कपड़े दिये गये हैं.

चीनी सैनिक ने यह माना है कि वह गलती से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया. इस संबंध में चीनी सीमा पर तैनात चीन के सैन्य अधिकारियों को भी जानकारी दी गयी. उन्हें बताया गया कि उनका एक सैनिक भारतीय सीमा पर पकड़ गया है. अब भारतीय सीमा में पकड़े गये चीनी सैनिक को तय प्रोटोकॉल के तहत चीनी सेना को वापस किया जायेगा.

कम नहीं हो रहा है तनाव

भारत और चीन के बीद सीमा को लेकर अब भी लगातार तनाव है. भारत ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है कि यह तनाव कम हो. अब उम्मीद जतायी जा रही है कि दोनों ही देशों के बीच सैन्य-कूटनीतिक वार्ता अगले सप्ताह आयोजित की जा सकती है. यह बैठक का आठवां दौर होगा. यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सर्दियां आने वाली है. दोनों ही देशों की सेनाएं 1,597 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर शीतकालीन तैनाती के लिए तैयार हैं.

दोनों ही देशों ने लद्दाख सीमा विवाद को लेकर बातचीत के विकल्प को खुला रखा है. इससे पहले भी सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत हो चुकी है. बातचीत का उद्देश्य किसी भी प्रकार के अक्रामक स्थिति को रोकना है. हालांकि चीनी पक्ष ने यह प्रस्ताव दिया है कि दोनों ही तरफ से सीमा पर सेना की तैनाती कम की जाये. पर भारत इसके लिए तैयार नहीं है क्योंकि इसका फायदा फिर चीन उठा सकता है.

तैयार है भारत

भारत अपनी मजबूत स्थिति को औऱ पुख्ता करने के लिए तैयारी कर रहा है. भारत ने ऊंचाई वाले इलाकों लिए वॉरफेयर किट और विंटर क्लोथ अमेरिका से खरीदे हैं. जो भारतीय सैनिकों को इन इलाकों में औऱ मजबूत बना रहे हैं. भारत का पैंगॉन्ग लेक के दक्षिण में 13 अहम चोटियों पर कब्जा है, जहां वे माइनस 25 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर में पूरी मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel