39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Chhattisgarh Naxal Attack : अत्याधुनिक हथियार और रॉकेट लॉचर के साथ घात लगाकर 200 से ज्यादा की संख्या में बैठे थे नक्सली

सुरक्षा बलों को माओवादियों के एक जगह जमा होने की खुफिया जानकारी मिली थी इसी के तहत ऑपरेशन लॉन्च किया गया था 3 अप्रैल की दोपहर को सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर जोनागुडा गांव के समीप माओवादियों ने घात लगाकर हमला किया. इस गांव की दूरी बेस कैंप से 15 किमी की ही है. नक्सलियों ने ना सिर्फ अत्याधुनिक हथियारों से बल्कि देशी नुकली हथियारों से भी हमला किया.

छत्तीसगढ़ के बाजीपुर में सुरक्षाबल और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गये. इस हमले में 15 नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है जबकि कई नक्सली घायल हैं. कई जवान अभी भी लापता है. अब खबर आ रही है कि इस हमले की योजना नक्सली लंबे समय से बना रहे थे. इस हमले में नक्सलियों ने आधुनिक हथियार का इस्तेमाल किया है जिसमें एलएमजी और रॉकेट जैसे कई खतरनाक हथियार भी शामिल थे.

सुरक्षा बलों को माओवादियों के एक जगह जमा होने की खुफिया जानकारी मिली थी इसी के तहत ऑपरेशन लॉन्च किया गया था 3 अप्रैल की दोपहर को सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर जोनागुडा गांव के समीप माओवादियों ने घात लगाकर हमला किया. इस गांव की दूरी बेस कैंप से 15 किमी की ही है. नक्सलियों ने ना सिर्फ अत्याधुनिक हथियारों से बल्कि देशी नुकली हथियारों से भी हमला किया.

Also Read: भारत के ऑपरेशन से घबराये आतंकी, कम हो रही है पाकिस्तानी लॉन्चपैड पर आतंकियों की संख्या

ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों की पहले से बनायी गयी योजना थी. हमारी सेना ने नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया . सूत्रों की मानें तो हमला करने वाले नक्सलियों की संख्या 200 से 300 की थी.

Also Read: Facebook Data Leak 2021 : 100 देशों के 53 करोड़ डाटा हैकर्स की वेबसाइट पर, भारतीय यूजर्स की भी अहम जानकारियां लीक

सूत्र बताते हैं कि इस हमले का नेतृत्व कमांडर हिडमा कर रहा था . सुरक्षाबलों पर यह हमला नक्सलियों के संगठन पीपुल्स लिबरेशन ग्रुप आर्मी प्लाटून वन की यूनिट ने किया है जिसका नेतृत्व हिडमा ही करता है . माओवादी की पलटन में कोंटा एरिया कमिटी, जगरगुंडा और बासागुड़ा एरिया कमिटी भी शामिल थी. मुठभेड़ पांच से छह घंटे चली . नक्सलियों को भी इस हमले के बाद काफी नुकसान पहुंचा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें