20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12वीं के अकाउंटेंसी टर्म 1 की परीक्षा में नहीं दिये जायेंगे ग्रेस मार्क्स, वायरल मैसेज पर CBSE ने कहा

इस आडियो मैसेज के वायरल होने के बाद सीबीएसई की ओर से यह सफाई दी गयी है कि यह आडियो फेक है और बोर्ड की ओर से ऐसा कोई मैसेज जारी नहीं किया गया है.

सीबीएसई बोर्ड 12वीं के अकाउंटेंसी टर्म 1 की परीक्षा को लेकर एक आडियो मैसेज वायरल है, जिसमें परीक्षा नियंत्रक के नाम पर यह मैसेज प्रचारित किया जा रहा है कि अकाउंटेंसी टर्म 1 की परीक्षा में त्रुटि की वजह से परीक्षार्थियों को छह नंबर ग्रेस मार्क्स के दिये जायेंगे.

इस आडियो मैसेज के वायरल होने के बाद सीबीएसई की ओर से यह सफाई दी गयी है कि यह आडियो फेक है और बोर्ड की ओर से ऐसा कोई मैसेज जारी नहीं किया गया है. सीबीएसई ने कहा है कि परीक्षा नियंत्रक से इस संबंध में कोई बातचीत नहीं की गयी है और ना ही बोर्ड ने इस तरह का कोई निर्णय किया है.

सीबीएसई ने बताया कि अकाउंटेंसी टर्म 1 की परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गयी थी. सीबीएसई ने आम लोगों से आग्रह किया है कि वे इस संदेश के भ्रमजाल में ना फंसे.

गौरतलब है कि सीबीएसई दसवीं की टर्म-1 बोर्ड की परीक्षा में अंग्रेजी के पेपर में एक ऐसा प्रश्न पूछा गया था जिसपर विवाद हो गया था. अंग्रेजी के पेपर में एक पैसेज दिया गया था जिसके बारे में यह गया था कि वह महिलाओं के खिलाफ है.

यह मुद्दा इतना गरमाया कि संसद में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उस मुद्दे को उठाया और सीबीएसई से अविलंब कार्रवाई की मांग की और कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा ना हो. विवाद बढ़ने के बाद सीबीएसई ने इस पैसेज को वापस ले लिया और यह भी कहा कि इसके लिए परीक्षार्थियों को पूरे अंक दिये जायेंगे.

गौरतलब है कि कोविड महामारी के बाद सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए परीक्षा का नया पैटर्न तैयार किया है. उसी पैटर्न के आधार पर अब साल में दो बार बोर्ड की परीक्षाएं होंगी. अभी उसी पैटर्न के तहत टर्म 1 की परीक्षा हो रही है और उसके बाद फरवरी-मार्च में टर्म की परीक्षा होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel