19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुल्ली डील्स मामले में मुख्य आरोपी के खिलाफ इस धारा के तहत चलेगा मुकदमा, LG वीके सक्सेना ने दी इजाजत

Sulli Deals: विवादित सुल्ली डील्स ऐप मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दायर करने जा रही है. वहीं, दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने मामले में मुख्य आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है. आरोपी पर महिलाओं की तस्वीरें नीलामी के लिए इस ऐप पर डालने का आरोप है.

Sulli Deals: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सुल्ली डील्स ऐप मामले में एक्शन लिया है. दिल्ली के एलजी ने मुख्य आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. बता दे आरोपी ने नीलामी के लिए कई धर्म विशेष महिलाओं की तस्वीरें इस ऐप पर बिना अनुमति के डाल दी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओंकारेश्वर ठाकुर सीआरपीसी की धारा 196 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा.

राज्यपाल की इजाजत की होती है जरूरत: पुलिस आरोपी पर सीआरपीसी की धारा 196 के तहत मुकदमा चलाने की कोशिश में हैं. बता दें यह धारा सरकार के खिलाफ अपराधों और ऐसे अपराध करने के लिए आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाने संबंधित है. पुलिस को इस धारा के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दायर करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी की जरूरत थी.

आरोपी ने बनाया था ट्विटर हैंडल: बता दें आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर ने कथित तौर पर सुल्ली डील्स ऐप और सुल्ली डील्स ट्विटर हैंडल बनाया था. इस ऐप को बनाने के पीछे मकसद था एक धर्म विशेष की महिलाओं को सामाजिक तौर पर बदनाम करना. लेकिन घटना सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया, और अब उस पर मुकदमा दायर करने की तैयारी कर रही है.

पुलिस ने दर्ज किया था मामला: गौरतलब है कि पुलिस ने साल 2021 के जुलाई महीने में इसके खिलाफ एक मामला दर्ज था. साथ ही पुलिस ठाकुर की तलाश भी कर रही थी. साल 2022 में पुलिस ने ओंकारेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद से लगातार पुलिस ने उससे पूछताछ कर मामले को उजागर किया.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: 8 साल में 72 एयरपोर्ट- मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी, कांग्रेस पर साधा निशाना

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel