25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bullet Train in India : बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ी खबर, जानें कब और कहां दौड़ेगी सबसे पहले

Bullet Train in India : भारत में बुलेट ट्रेन की शुरूआत 2028 तक हो सकती है. यह ट्रेन भारत को हाई-स्पीड रेलवे सिस्टम वाले दुनिया के चुनिंदा देशों में शामिल कर देगी. फिलहाल दुनिया के लगभग 15 देशों में बुलेट ट्रेन सेवा उपलब्ध है.

Bullet Train in India : यदि आप बुलेट ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…भारत में बुलेट ट्रेन का सपना अब जल्द ही हकीकत में बदलने जा रहा है. CNN-News18 ने इसको लेकर एक खबर प्रकाशित की है. एक्सक्लूसिव डॉक्यूमेंट के आधार पर खबर प्रकाशित की गई है जिसके अनुसार, गुजरात में 2028 तक बुलेट ट्रेन की शुरुआत हो सकती है. पहली ट्रेन साबरमती से वापी के बीच पटरी पर दौड़ती नजर आएगी. इसके बाद 2030 तक यह सेवा अहमदाबाद से मुंबई के बीच 508 किलोमीटर लंबे पूरे रूट पर शुरू कर दी जाएगी.

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) इस प्रोजेक्ट के लिए किराया और यात्री संख्या का अनुमान लगाने के लिए एक राइडरशिप सर्वे भी कराने में लगी हुई है. इससे देश में तेज और आधुनिक यात्रा की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा.

किन शहरों से होकर गुजरेगा बुलेट ट्रेन

एक्सक्लूसिव डॉक्यूमेंट के आधार पर बताया गया कि साबरमती-वापी सेक्शन के लिए 2028 और पूरे अहमदाबाद-मुंबई रूट के लिए 2030 को बेस ईयर मानते हुए राइडरशिप का आकलन मांगा गया है. यह बुलेट ट्रेन सेवा का पहला ऑपरेशनल इयर होगा. 30 साल के लिए राइडरशिप डेटा का विश्लेषण किया जाएगा. निर्माणाधीन 508 किलोमीटर लंबा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर महाराष्ट्र में मुंबई बीकेसी, ठाणे, विरार, बोईसर जबकि गुजरात में वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद सहित कई शहरों से होकर गुजरता नजर आएगा.

बुलेट ट्रेन की शुरुआत पहले गुजरात सेक्शन से

CNN-News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, बुलेट ट्रेन की शुरुआत पहले गुजरात सेक्शन से की जा सकती है क्योंकि वहां काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके विपरीत, महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार के कार्यकाल के दौरान यह प्रोजेक्ट लगभग तीन साल तक रुका रहा. इस वजह से वहां प्रगति धीमी रही है. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से अब तक बुलेट ट्रेन की शुरुआत की कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
Senior Journalist with more than 11 years of experience in digital journalism. Have a special interest in political beats. Good knowledge of SEO as well

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel