Breaking News Live update: मोदी सरकार द्वारा बनाये गये तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है. राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का आज 41वां दिन है. वहीं आज सिंघु बॉर्डर पर दोपहर 2 बजे किसानों की बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति तय होगी. वहीं उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए श्मशान हादसा में 25 हजार का इनामी कांट्रैक्टर अजय त्यागी गिरफ्तार हो चुका है. पीएम मोदी आज कोच्चि-मंगलुरू नेचुरल गैस पाइपलाइन देश को समर्पित करेंगे. दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार बने हुए है. वही कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के तेजी से फैलने के बाद ब्रिटेन में फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. पीएम बोरिस जॉनसन ने किया ऐलान कर दिया है. देश और दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...
गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि बोरिस जॉनसन ने भारत का दौरा स्थगित कर दिया है. रायटर्स के हवाले से यह खबर आ रही है कि उन्होंने देश में बढ़ते कोरोना के नये मामलों के कारण भारत आना स्थगित किया है. उन्होंने पीएम मोदी से बात भी की है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पूरे देश में फिर से लॉकडाउन लगा दिया है. प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की है. इसके तहत उन्होंने स्कूलों को भी बंद करने का फैसला लिया. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के इस फैसले से लोगों की जिंदगियां बच सकती है.