14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News LIVE : दिल्ली में आज आये कोरोना संक्रमण के 1,114 नये मामले, 12 की मौत

Breaking News LIVE: यूपी चुनाव में आज पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल रैली. गोवा चुनाव के लिए भाजपा नेता नितिन गडकरी आज जारी करेंगे पार्टी का घोषणापत्र. झारखंड के भोगता, गंझू समेत 10 समुदाय को ST में शामिल करने का बिल राज्यसभा में पारित. देश-दुनिया के ताजा समाचार के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

दिल्ली में आज आये कोरोना संक्रमण के 1,114 नये मामले

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है आज कोरोना संक्रमण के 1,114 नये मामले सामने आये हैं जबकि 12 संक्रमितों की मौत हुई है.

5 करोड़ किशोरों ने देश में लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज

देश में 5 करोड़ किशोरों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी.

भूपिंदर हनी को 11 तारीख तक ईडी की हिरासत में भेजा गया

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर हनी को 11 तारीख तक ईडी की हिरासत में भेजा गया है. हनी ने पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं.

अखिलेश यादव ने सपा का घोषणा पत्र जारी किया

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सपा का घोषणा पत्र जारी किया. अखिलेश यादव ने कहा कि वे वचन पत्र जारी कर रहे हैं, सरकार बनने पर घोषणा पत्र जारी किया जायेगा.

बंगाल के गवर्नर जगदीप धनकड़ को पद से हटाने के लिए याचिका दाखिल

बंगाल के गवर्नर जगदीप धनकड़ को पद से हटाने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है. यह याचिका एक अधिवक्ता ने दाखिल की है.

त्रिपुरा में भाजपा विधायक सुदीप रॉय बर्मन और आशीष कुमार साहा ने दिया इस्तीफा

त्रिपुरा में मंगलवार को भाजपा विधायक सुदीप रॉय बर्मन और आशीष कुमार साहा ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष ने उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया है. फिलहाल, भाजपा के ये दोनों नेता दिल्ली प्रवास पर हैं.

2008 के गुजरात बम धमाकों में 49 लोग को दोषी करार, 28 किए गए बरी

गुजरात की एक विशेष अदालत ने 2008 के बम धमाका मामले में 49 लोगों को दोषी ठहराया है, जबकि इस मामले 28 लोगों को बरी कर दिया गया है.

लंच के बाद दोपहर तीन बजे फिर कोर्ट की सुनवाई

कर्नाटक हिजाब विवाद: लंच के बाद दोपहर तीन बजे फिर कोर्ट की सुनवाई शुरू होगी.

मुंबई होगा अनलॉक

मेयर किशोरी ने कहा कि महीने के अंत तक मुंबई को पूरी तरह अनलॉक कर दिया जाएगा.

नीट विरोधी विधेयक फिर से पारित

तमिलनाडु विधानसभा ने नीट विरोधी विधेयक फिर से पारित किया

पीएम मोदी ने गुजरात के दिनों को याद किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला किया और अपने गुजरात के दिनों को याद किया. उन्होंने कहा कि जब मैं गुजरात में था तो मेरे साथ क्‍या-क्‍या जुल्म हुए मैं भूल नहीं सकता हूं. दिल्ली की सरकार ने यह जुल्‍म किया लेकिन मैं जानता था कि देश के विकास के लिए गुजरात का विकास जरूरी है. राज्‍य की प्रगति से ही देश की प्रगति होगी. कांग्रेस ने गुजरात के साथ भेद भाव किया.

कांग्रेस पर कटाक्ष

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस परिवार के आगे कुछ नहीं सोचती है. कुछ लोग बोलते हैं कि कांग्रेस नहीं होती तो क्‍या होता...तो आज मैं बताता हूं कि क्‍या होता...महात्‍मा गांधी के विचार के अनुसार कांग्रेस नहीं होती तो 1975 का कलंक नहीं होता. 1975 में लोकतंत्र का गला घोंटा गया. लोकतंत्र में परिवारवाद सबसे बड़ा खतरा होता है. कांग्रेस ना होती तो इमरजेंसी का कलंक नहीं होता. जातिवाद और क्षेत्रवाद की खाई इतनी गहरी ना होती. कांग्रेस नहीं होती तो सिखों का नरसंहार ना होता. कश्‍मीर के पंडितो को कश्‍मीर छोड़ने की नौबत ना आती. कांग्रेस ना होती तो बेटियों को तंदूर में नहीं जलाया जाता. यदि कांग्रेस नहीं होती तो मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को इतना इंतजार नहीं करना पड़ता.

किसान आंदोलन के बाद अन्नदाताओं के लिए कई वायदे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मंगलवार को अपने घोषणापत्र ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022’ को जारी कर दिया है. इस संकल्प पत्र में हर वर्ग को साधने की कोशिश की गई है.

गुजरात में मेरे ऊपर जुल्म हुए

राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात में था तो मेरे साथ क्‍या-क्‍या जुल्म हुए मैं भूल नहीं सकता हूं. दिल्ली की सरकार ने यह जुल्‍म किया लेकिन मैं जानता था कि देश के विकास के लिए गुजरात का विकास जरूरी है. राज्‍य की प्रगति से ही देश की प्रगति होगी.

लॉकडाउन से छूट का मिला लाभ

राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि पहले लॉकडाउन के दौरान काफी विचार-विमर्श और थोड़े साहस के साथ तय हुआ कि गांवों के किसानों को लॉकडाउन से छूट दी जाए. यह एक महत्वपूर्ण निर्णय था, परिणामस्वरूप, हमारे किसानों की एक महामारी के दौरान भी बंपर उत्पादकता थी.

गरीबों का रखा गया ख्याल

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस कोरोना काल में 80 करोड़ से भी अधिक देशवासियों के लिए इतने लंबे कालखंड के लिए मुफ़्त में राशन की व्यवस्था की गई, ताकि ऐसी स्थिति कभी पैदा न हो कि उनके घर का चूल्हा न जले. भारत ने ये काम करके दुनिया के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है.

कोरोना संकट अपना रूप बदलता है

राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना एक महामारी है, मानव जाति ने पिछले 100 वर्षों में ऐसा संकट कभी नहीं देखा था. यह कोरोना संकट अपना रूप बदलता है और लोगों के लिए परेशानी पैदा करता है, पूरा देश और दुनिया इसके खिलाफ लड़ रही है.

130 करोड़ लोगों की इच्छाशक्ति और अनुशासन

पीएम मोदी ने राज्‍यसभा में कहा कि कोरोना काल में देश में रिकॉर्ड उत्पादन किया गया. जब कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई थी, तब चर्चा हो रही थी कि भारत का क्या होगा. इस बात पर भी चर्चा हुई कि भारत की वजह से दुनिया पर क्या असर पड़ेगा. लेकिन देश के 130 करोड़ लोगों की इच्छाशक्ति और अनुशासन के कारण भारत के प्रयासों की दुनिया भर में सराहना हो रही है.

गरीबों को घर देने का काम चलता रहा

पीएम मोदी ने राज्‍यसभा में कहा कि 2 साल में विश्‍व ने गहरा संकट देखा है. कोरोना काल में गरीबों को घर देने का काम चलता रहा. गरीबों के घरों में चूल्हे जलते रहे. वैक्‍सीनेशन देश में तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना काल में कई कड़े फैसले लिये गये. विश्‍व में भारत की तारीफ हो रही है. हमने कोरोना काल में कई काम किये. पांच करोड़ घरों में नल से जल पहुंचा.

पीएम मोदी ने कहा- गरीबों के सशक्तिकरण के लिए काफी काम किया गया है

राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम नरेंद्र मोदी जवाब दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के सशक्तिकरण के लिए काफी काम किया गया है.

हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई

हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इधर उडुपी के महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज में हिजाब और भगवा स्कार्फ पहनकर आए छात्रों ने नारेबाजी की.

प्रवीण कुमार सोबती का निधन

'महाभारत' में भीम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है. उन्होंने 74 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली.

जस्टिन ट्रूडो ने कहा

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा में सभी को विरोध करने का हक, लेकिन अर्थव्यवस्था में रोड़े अटकाना स्वीकार नहीं.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,597 नए मामले, 1,188 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,597 नए मामले सामने आये हैं. इस दौरान 1,80,456 लोगों की रिकवरी हुईं और 1,188 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

बिहार में तेज रफ्तार कार ने 6 को रौंदा, तीन की मौत

बिहार के मोकामा से बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां तेज रफ्तार कार ने 6 को रौंद दिया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्‍य घायल हैं.

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव बरी

झारखंड: चिरूडीह कांड मामले में अदालत ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को बरी कर दिया है.

बीजेपी का लोक कल्याण संकल्प पत्र

यूपी मेंआज गृह मंत्री अमित शाह पेश करेंगे बीजेपी का लोक कल्याण संकल्प पत्र.(टीवी न्यूज)

गोवा चुनाव 2022 बीजेपी नेत जारी करेंगे घोषणापत्र

गोवा चुनाव 2022 में आज बीजेपी नेता नितिन गडकरी जारी करेंगे पार्टी का घोषणापत्र.

पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल रैली

यूपी चुनाव में आज पीएम मोदी वर्चुअल रैली कर रहे हैं. रामपुर समेत 15 विधानसभा क्षेत्रों में पीएम मोदी करेंगे प्रचार. लोगों के वोट देने की पीएम मोदी अपील करेंगे.

बिहार में स्कूल तो खुले पर विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा क्लास आने का मौका

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट, मैट्रिक और नौवीं क्लास के परीक्षा के कारण जिला मुख्यालय के अलावा प्रखंड स्तर पर 37 परीक्षा सेंटर में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. लंबे अंतराल के बाद सरकार के गृह विभाग के निर्देश पर स्कूलों और कॉलेजों में क्लास शुरू करने की अनुमति दी गई है लेकिन जिन स्कूल और कॉलेजों में परीक्षा सेंटर बना है वहां पर पढ़ाई की व्यवस्था आगे पूरी परीक्षा तक ठप ही रहेगी. इंटरमीडिएट की परीक्षा 14 फरवरी को समाप्त हो रही है.

पहले चरण के मतदान के लिए बंद होगा प्रचार

यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण का प्रचार आज यानी मंगलवार शाम पांच बजे थम जाएगा. इसमें पश्चिमी यूपी के 11 जिलों मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्घनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होना है.

10 समुदायों को अनुसूचित जनजाति सूची में होंगे शामिल

झारखंड में निवास करनेवाले भोगता और गंझू समेत 10 समुदायों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने का बिल पेश किया गया है. जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्यसभा में झारखंड के जनजातीय समुदाय भोगता से संबंधित संविधान (अनुसूचित जाति एवं जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक 2022 पेश किया. विधेयक में भोगता समुदाय को अनुसूचित जातियों की सूची से विलोपित करने की बात कही गयी है. साथ ही भोगता, देशवारी, गंझू, दौतलबंदी (द्वालबंदी), पटबंदी, राउत, मझिया, खैरी (खेरी) को खरवार के पर्याय के रूप में अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें