Breaking News Today: राहुल गांधी कल ED के सामने होंगे पेश, देश भर में राजनीतिक ताकत दिखायेगी कांग्रेस. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड से संबंधित समस्याओं के कारण आज गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. बंगाल में वकील ने नूपुर शर्मा के विरुद्ध दर्ज करायी शिकायत.
ओड़िशा के बारगढ़ जिले के बरपाली में खुदाई के दौरान 2000 साल पुरानी कलाकृतियां बरामद की गयीं, जो मौर्योत्तर काल की सभ्यता को उजागर करती हैं. बरपाली में असुरगढ़ के सांस्कृतिक क्रम का पता लगाने के उद्देश्य से गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा 31 मई को स्थल पर खुदाई शुरू की गयी थी. खुदाई में लगभग 60 छात्रों ने भाग लिया था. खुदाई स्थल 17 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में फैला है. सहायक प्रोफेसर अतुल प्रधान ने कहा कि इसमें दो खंदक और तीन प्रवेश द्वार वाले दो किले मिले हैं.
फ्रांस में रविवार को संसदीय चुनाव के लिए मतदान में दोपहर तक 4 करोड़ 87 लाख मतदाताओं में से केवल 18 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस चुनाव को बहुमत की आस लगाये बैठे राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के लिए एक परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है. मैक्रों के गठबंधन को वामपंथी गठबंधन से कड़ी चुनौती मिल रही है. नेशनल असेंबली की 577 सीटों के लिए हो रहे पहले चरण के चुनाव में 6 हजार से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में सबसे अधिक मत हासिल करने वाले उम्मीदवार 19 जून को होने वाले दूसरे दौर में पहुंच जाएंगे, जिसमें हार-जीत का फैसला होगा.
पश्चिम बंगाल के कोंटाई थाना में एक वकील ने पैगंबर मोहम्मद के विरुद्ध भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. वकील होने का दावा करने वाले अबु सुहैल नामक एक व्यक्ति ने पूर्व मेदिनीपुर के कोंटाई थाने के प्रभारी निरीक्षक को 11 जून को ई-मेल भेजकर शिकायत दर्ज करायी.
पश्चिम बंगाल विधासनभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी हावड़ा में भाजपा के पार्टी कार्यालय का दौरा करना चाहते हैं. हावड़ा में धारा 144 लगायी गयी है. इसलिए उन्होंने बंगाल के मुख्य सचिव को एक चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने बताया है कि हावड़ा स्थित भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी थी. वह उस कार्यालय का दौरा करना चाहते हैं.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में कहा है कि, ग्रामीण विकास का पहलू है गांव को सुविधायुक्त बनाना. इसके लिए गांव की दूर-दराज से कनेक्टिविटी ज़रूरी है. गांव में बिजली नहीं थी, एक आइसक्रीम की दुकान किसी को खोलनी है तो वो नहीं खोल सकता. क्या गांव के युवाओं को आइसक्रीम की दुकान खोलने का अधिकार नहीं है.
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में बोरवेल में गिरे राहुल का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. राहुल के रेस्क्यु के लिए रोबोटिक टीम को बुलाया गया है. बता दें, बीते 42 घंटों से राहुल बोरवेल में फंसा हुआ है. उसे निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि, राहुल भी साहस का परिचय देते हुए रेस्क्यू में पूरी मदद कर रहा है.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए