मुख्य बातें
Breaking News : कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में तेजी से पांव पसार रहा है. भारत में संक्रिमतों की संख्या साढे 11 लाख के पार चली गयी है. भुवनेश्वर में कोरोना वैक्सीन COVAXIN का आज से ह्यूमन ट्रायल शुरू होगा. इधर, राजस्थान में जारी घमासान के बी आज विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी की प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज INDIA IDEAS SUMMIT को संबोधित करेंगे. देश और दुनिया की हर खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ….
