33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जेपी नड्डा का बड़ा ऐलान, कहा- दुनिया में जिसे भी स्वदेशी वैक्सीन चाहिए हम उन्हें मुहैया कराएंगे

पुडुचेरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (BJP chief JP Nadda in Puducherry) ने कहा कि भारत अब 14 देशों को वैक्सीन मुहैया करा रहा है.

पुडुचेरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (BJP chief JP Nadda in Puducherry) ने कहा कि भारत अब 14 देशों को वैक्सीन मुहैया करा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया है कि दुनिया में जिसे भी स्वदेशी वैक्सीन चाहिए हम उन्हें वैक्सीन मुहैया कराएंगे. विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के प्रचार करने गये जेपी नड्डा ने कहा कि आपका उत्साह मुझे एक स्पष्ट संकेत देता है कि आप इसे 23 प्लस (विधानसभा की सीटें) बनाने जा रहे हैं। आप देखेंगे कि विकास होगा और पुडुचेरी भ्रष्टाचार मुक्त होगा. पुडुचेरी बदलेगी और कमल खिलेंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 35 वर्षों के कांग्रेस शासन के दौरान, 52% आबादी गरीबी रेखा से नीचे रह रही है. वाजपेयी के समय में, पुदुचेरी को 70% अनुदान दिया गया था. जब वी नारायणस्वामी केंद्रीय मंत्री बनेतो इसे घटाकर 30% कर दिया गया था. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं और उन्हें ये विश्वास दिलाता हूं कि आपके समर्थन के साथ हम पुडुचेरी में बदलाव की शुरुआत करेंगे और पुडुचेरी में कमल खिलेगा.

Also Read: अपने ही सहयोगी पर हमले कर रही शिवसेना, किसान आंदोलन के बहाने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी साधा निशाना

पडुचेरी की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वी.नारायणसामी भारत सरकार में मंत्री थे तो उन्होंने झारखंड का 5,000 करोड़ का कर्ज माफ किया लेकिन उन्होंने पुडुचेरी का कर्ज माफ नहीं किया. वो इस समय पुडुचेरी के मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने पुडुचेरी के साथ इस तरह का इंसाफ किया है. उन्होंने कहा कि सरकार में आने पर हम स्थानीय निकाय के चुनाव कराएंगे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें