21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, कोविड मैनेजमेंट के लिए 23,123 करोड़ के इमरजेंसी हेल्थ पैकेज का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नयी कैबिनेट की आज बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये. चूंकि अभी देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से उबरने की कोशिश कर रहा है इसलिए सरकार ने हेल्थ सेक्टर के लिए 23,123 करोड़ रुपये के इमरजेंसी पैकेज की घोषणा की है. कैबिनेट के बाद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस संबंध में जानकारी दी. कोविड प्रबंधन के लिए सरकार ने जो फैसले लिये हैं वे इस प्रकार हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नयी कैबिनेट की आज बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये. चूंकि अभी देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से उबरने की कोशिश कर रहा है इसलिए सरकार ने हेल्थ सेक्टर के लिए 23,123 करोड़ रुपये के इमरजेंसी पैकेज की घोषणा की है. कैबिनेट के बाद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस संबंध में जानकारी दी. कोविड प्रबंधन के लिए सरकार ने जो फैसले लिये हैं वे इस प्रकार हैं:-

  • कोविड-19 से निपटने के लिए राज्यों में आपातकालीन स्वास्थ्य संरचना को मजबूत करने के लिए मंत्रिमंडल ने 23,123 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी.

  • मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत किया गया यह पैकेज केंद्र और राज्यों द्वारा जुलाई 2021 से मार्च 2022 तक कार्यान्वित किया जायेगा.

  • इमरजेंसी हेल्थ पैकेज का उपयोग केंद्र और राज्य सरकारें संयुक्त रूप से करेंगी.

Also Read: क्या इस्तीफे के बाद भाजपा संगठन में अहम पद संभालेंगे रविशंकर, हर्षवर्धन और प्रकाश जावड़ेकर?

  • हेल्थ पैकेज का इस्तेमाल राज्य सरकारों को जल्दी करना होगा.

  • 736 जिलों में बाल चिकित्सा देखभाल केंद्र बनाये जायेंगे. कोविड राहत कोष के तहत 20,000 आईसीयू बेड बनाये जायेंगे.

  • 23 हजार करोड़ के पैकेज में से 15 हजार करोड़ केंद्र और आठ हजार करोड़ राज्य सरकारें देंगी.

  • राज्य और जिला स्तर पर दवा के बफर स्टॉक के लिए 1 करोड़ रुपये

  • राज्य स्तर पर मेडिकल इंटर्न और बीएससी नर्सिंग छात्रों को ड्‌यूटी पर लगाया जायेगा

  • हर जिले में 10,000 लीटर ऑक्सीजन का भंडारण

  • 2.4 लाख बिस्तरों की स्थापना का प्रावधान

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें