10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र के भिवंडी में ढही 3 मंजिला इमारत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हुई, 14 को बचाया गया

भिवंडी इमारत ढहने के मामले में नारपोली पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बिल्डर इंद्रपाल पाटिल को ठाणे पुलिस ने हिरासत में लिया है. आईपीसी की धारा 304 (2), 337, 338 और 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी शहर में तीन मंजिला इमारत गिरने से अबतक 6 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि बचाव अभियान में अब तक 14 लोगों को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. बचाव कार्य अब भी जारी है. हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.

बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी इमारत ढहने के मामले में नारपोली पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बिल्डर इंद्रपाल पाटिल को ठाणे पुलिस ने हिरासत में लिया है. आईपीसी की धारा 304 (2), 337, 338 और 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इमारत की ऊपरी मंजिल पर रहते थे चार परिवार

बताया जा रहा है कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर गोदाम थे, जबकि ऊपरी मंजिल पर चार परिवार रहते थे. जब ढांचा गिरा तो कुछ मजदूर ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद थे. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम एवं दमकलकर्मियों समेत विभिन्न एजेंसी के कर्मी बचाव अभियान में जुटे हैं. रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने मलबे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया, जिसकी उम्र 35 साल से 40 साल के बीच बताई जा रही है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. नारपोली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मदन बल्लाल ने बताया कि इससे पहले सुनील पीसा (38) नाम के एक व्यक्ति को रविवार सुबह करीब आठ बजे मलबे से निकाला गया और उसे भिवंडी के इंदिरा गांधी मेमोरियल (आईजीएम) अस्पताल ले जाया गया.

Also Read: ‘मैं छुट्टी पर नहीं, कर रहा हूं डबल काम’, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें