Bengaluru Mysuru Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (12 मार्च) को कर्नाटक का दौरा करेंगे, जहां वह करीब 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी कल बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस परियोजना में राष्ट्रीय राजमार्ग-275 के बेंगलुरु-निडाघट्टा-मैसूर खंड को 6 लेन का बनाया जाना भी शामिल है.
118 किमी लंबा है बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे 118 किलोमीटर लंबा है और इस परियोजना को करीब 8480 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित किया गया है. बता दें कि इस एक्सप्रेसवे का निर्माण दो चरणों में किया गया है. इसमें से 52 किमी का खंड एक ग्रीन फील्ड है, जिसमें पांच बाईपास 7 किमी लंबा श्रीरंगपटना बाईपास, 10 किमी लंबा मंड्या बाईपास, 7 किमी लंबा बिदादी बाईपास, 22 किमी लंबा बाईपास जो रामनगरम एवं चन्नापटना से जाता है और 7 किमी लंबा मद्दुर बाईपास शामिल है.
बेंगलुरु से मैसूर की यात्रा 75 मिनट में होगी पूरी
इस परियोजना से बेंगलुरु और मैसूर के बीच की यात्रा-अवधि लगभग 3 घंटे से घटकर करीब 75 मिनट रह जायेगी. इससे क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर-कुशलनगर 4 लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखेंगे. 92 किलोमीटर लंबी इस परियोजना को करीब 4,130 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. यह परियोजना बेंगलुरु के साथ कुशलनगर के परिवहन संपर्क को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और यात्रा-अवधि को लगभग 5 से घटाकर केवल 2.5 घंटे करने में मदद करेगी.
पर्यटन के विकास को मिलेगा बढ़ावा
बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे के कारण क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास दोनों को बढ़ावा मिलेगा. इसके कारण क्षेत्र में पर्यटन के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा और यातायात के कारण होने वाली भीड़ भी काफी हद तक कम हो जाएगी. बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे में 4 रेल ओवरब्रिज, 9 महत्वपूर्ण पुल, 40 छोटे पुल और 89 अंडरपास और ओवरपास का विकास शामिल है. इतना ही नहीं, इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग- 275 का एक हिस्सा भी शामिल है. यह परियोजना श्रीरंगपटना, कूर्ग, ऊटी और केरल जैसे क्षेत्रों तक पहुंचने और कनेक्टिविटी में सुधार करने के लिए काम करेगी.
आनंद महिंद्र ने शेयर किया था बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का वीडियो
दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. बीते दिनों आनंद महिंद्रा ने बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें एक ड्रोन से ली गई तस्वीर दिखाई गई है. इस तस्वीर की खासियत है कि इसमें ऊपर से बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे है और इसके नीचे से वंदे भारत ट्रेन को क्रॉस करते दिखाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, वैश्विक स्तर का बुनियादी ढांचा भारत को कैसे बदल रहा है इसका एक शक्तिशाली प्रतीक.