22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां की हत्या करने के बाद शव को सूटकेस में भरकर थाने पहुंची बेटी, जानें क्या है पूरा मामला

घटना बेंगलुरु के एक आवासीय अपार्टमेंट में हुई. शव को थाने लाया गया और बेटी सेनाली सेन (39) के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया गया है.

कर्नाटक के बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां मां की हत्या करने के बाद शव को सूटकेस में भरकर बेटी थाने पहुंच गयी. मामले को लेकर मायको लेआउट पुलिस ने बताया कि 39 वर्षीय सेनाली सेन के खिलाफ कथित तौर पर अपनी मां की हत्या कर शव को ट्रॉली बैग में भरने के आरोप में मामला दर्ज़ किया गया है. यह घटना बेंगलुरु के एक आवासीय अपार्टमेंट में हुई.

उन्होंने कहा कि शव को कल थाने लाया गया और बेटी सेनाली सेन (39) के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया गया है.


हत्या की क्या है वजह

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के समक्ष युवती ने कबूल किया कि उसी ने अपनी मां की हत्या की है. हत्या का कारण बताते हुए उसने कहा कि हमेशा लड़ाई होती रहती थी. इस कबूलनामे के बाद पुलिस ने तुरंत युवती को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि इससे पहले कि पुलिस वाले मामले को लेकर कुछ पूछते, युवती ने ही खुद बोलना शुरू कर दिया. उसने बताया कि वह एक फिजियोथेरेपिस्ट है. उसके और मां के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे.

तंग आकर कर दी मां की हत्या

युवती ने पुलिस को बताया कि उसने तंग आकर अपनी मां की हत्या कर दी. वह भागना नहीं चाहती थी. इसलिए उसने मां के शव को सूटकेस में डाला और थाने पहुंच गयी. युवती की मानें तो वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. यहां वह अपने पति, सास और मां के साथ रहती है.

पति घर पर नहीं था

खबरों की मानें तो जब युवती ने इस खूनी वारदात को अंजाम दिया तब पति घर पर नहीं था. ना ही सास को इसकी भनक उसने लगने दी. सास दूसरे कमरे में थीं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है. पुलिस के पूछताछ के बाद और भी जानकारी सामने आ सकती है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel