15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्ट्र सरकार ने नहीं खोले मंदिर और स्कूल, मेट्रो को अनुमति, 19 से यात्रियों के लिए चलेगी मेट्रो

महाराष्ट्र सरकार( Maharashtra government) ने आज घोषणा की है कि 15 अक्तूबर से मेट्रो रेल(Metro run) का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा, साथ ही पब्लिक लाइब्रेरी को भी फिर से खोले जाने की इजाजत दी गयी है. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने मंदिरों (Temple)को खोले जाने की इजाजत नहीं दी है. महाराष्ट्र सरकार ने थियेटर्स को भी खोलने की इजाजत नहीं दी है.

मुंबई/नयी दिल्ली : कल 15 अक्तूबर है और अनलॉक 5 के गाइडलाइन के अनुसार कल से आम लोगों को सरकार कई और राहत देगी. महाराष्ट्र सरकार ने आज घोषणा की है कि 15 अक्तूबर से मेट्रो रेल का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा, साथ ही पब्लिक लाइब्रेरी को भी फिर से खोले जाने की इजाजत दी गयी है. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने मंदिरों को खोले जाने की इजाजत नहीं दी है. महाराष्ट्र सरकार ने थियेटर्स को भी खोलने की इजाजत नहीं दी है.

मेट्रो ट्रेन के परिचालन पर महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइन के बाद मुंबई मेट्रों की तरफ से बयान आया है कि यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा 19 अक्टूबर से शुरू की जायेगी. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी शिक्षण संस्थान स्कूल और कॉलेजों को 31 अक्टूबर तक बंद रखने की भी घोषणा की है.

गौरतलब है कि अनलॉक 5 की गाइडलाइन के अनुसार 15 अक्टूबर से स्कूलों, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, पार्क, स्विमिंग पूल एवं लाइब्रेरी भी खोले जा सकेंगे. हालांकि स्कूलों को खोलने के लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है और कई राज्यों ने 15 अक्टूबर से स्कूल नहीं खोलने का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में भी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद है.

चूंकि केंद्र सरकार ने स्कूलों को खोलने को लेकर अंतिम निर्णय राज्य सरकारों पर छोड़ा है इसलिए अभी स्कूल कई राज्यों में नहीं खुल रहे हैं. लेकिन पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार में स्कूल खुल रहे हैं. बिहार में तो पहले से ही स्कूल खोल दिया गया है लेकिन अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं.

Also Read: Weather News : हैदराबाद में पिछले 20 साल से नहीं हुई थी इतनी बारिश, लोगों की घर में रहने की सलाह, पानी में बहती हुई कार पर चढ़ी कार

कल से सिनेमा हॉल खुल जायेंगे इसलिए इसको लेकर तमाम तैयारी कर ली गयी है. दर्शकों के बैठने की व्यवस्था पर्याप्त दूरी के साथ की गयी है. पेमेंट के लिए डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है. गाइडलाइन के अनुसार हॉल में सिर्फ पैक्ड फूड ही मिलेंगे.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel