Bank Holiday: देशभर में बैंकों की छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा तय नियमों के अनुसार होती हैं. हालांकि, हर राज्य में स्थानीय त्योहारों और मौकों को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों में फर्क देखने को मिलता है. आमतौर पर सोमवार को बैंक खुले रहते हैं, लेकिन इस बार आज (सोमवार) के दिन असम में बैंक बंद रहेंगे. यह अवकाश श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि के अवसर पर घोषित किया गया है. हालांकि बाकी राज्यों में इस दिन बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी.
श्रीमंत शंकरदेव कौन थे?
श्रीमंत शंकरदेव असम के महान संत और सामाजिक सुधारक माने जाते हैं. वे एक कवि, नाटककार, संगीतकार, और कलाकार भी थे. तिरोभाव तिथि उनके निधन के बाद उनकी याद में मनाई जाती है. आज के दिन असम में बैंकों में छुट्टी रहती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस अवसर को Negotiable Instruments Act के अंतर्गत छुट्टी की सूची में शामिल किया है.
इस हफ्ते किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे?
- 25 अगस्त 2025 को असम में श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
- 27 अगस्त 2025 को गुजरात के अहमदाबाद, महाराष्ट्र के बेलापुर, मुंबई और नागपुर, कर्नाटक, ओडिशा, चेन्नई, हैदराबाद, गोवा, और आंध्र प्रदेश में बैंक गणेश चतुर्थी, वरसिद्धि विनायक व्रत, गणेश पूजा और विनायक चतुर्थी के लिए बैंक बंद रहेंगे.
- 28 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन और नुआखाई के त्योहार के चलते भुवनेश्वर और पणजी (गोवा) में बैंक बंद रहेंगे.
- 31 अगस्त 2025 को रविवार होने के कारण देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़े: CM Rekha Gupta Attack: सीएम रेखा गुप्ता हमले मामले में एक और गिरफ्तारी, पुलिस ने राजकोट से आरोपी को दबोचा

