7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलुरु के स्कूलों में बेहद शक्तिशाली बम लगाने की धमकी से मचा हड़कंप, पुलिस का सर्च ऑपरेशन शुरू

बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने शुक्रवार को बताया कि शहर के 6 स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से विस्फोट की धमकी मिली है. उन्होंने मीडिया को बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु के स्कूलों में बेहद शक्तिशाली बम लगाए जाने की धमकी के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, शहर के करीब 6 स्कूलों को ई-मेल के जरिए बेहद शक्तिशाली बम लगाए जाने की धमकी दी गई है. इस धमकी के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है. शहर की पुलिस ने स्कूलों की ओर से दी गई जानकारी के बाद सर्च ऑपरेशन की शुरुआत कर दी है.

बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने शुक्रवार को बताया कि शहर के 6 स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से विस्फोट की धमकी मिली है. उन्होंने मीडिया को बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. पंत ने कहा कि बेंगलुरू के बाहरी इलाके के चार स्कूलों को ई-मेल से बम विस्फोट की धमकी मिली है. हमारी स्थानीय पुलिस इसकी जांच कर रही है.

पुलिस आयुक्त कमल पंत ने मीडिया को बताया कि स्कूलों कीओर से दी गई जानकारी के बाद बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या मौके पर कुछ मिला है, आयुक्त ने कहा कि हमारी टीम ई-मेल के आधार पर मौके पर जांच कर रही है और जानकारी मिलने पर मीडिया के साथ उसे शेयर किया जाएगा.

Also Read: आरबीआई की चेतावनी : इस साल भी महंगाई से नहीं मिलेगी निजात, पेट्रोल-डीजल के दाम से निकलेगी जान

टीवी चैनल आज तक की एक रिपोर्ट्स के अनुसार, ई-मेल के जरिए जिन स्कूलों में बम लगाने की धमकी दी गई है, उनमें डीपीएस वरथूर, गोपालन इंटरनेशनल स्कूल, न्यू अकेडमी स्कूल, संत विंसेंट पॉल स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल गोविंदपुरा और ईबेंजर इंटरनेशनल स्कूल इलेक्ट्रॉनिक सिटी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि बम की सूचना मिलने पर स्कूलों को तुरंत खाली करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें