10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादियों में 50 मेहमानो की लिस्ट तैयार करने की झंझट से मिली मुक्ति, अब बुला सकते हैं इतने गेस्ट

शादी समारोह में अब सिर्फ 50 मेहमानों के बजाय 200 मेहमानों को आमंत्रित कर सकते हैं. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शादी समारोह में केवल 50 मेहमानों के आने पर प्रतिबंध को हटाकर 200 लोगों को आने की इजाजत देकर लोगों को बड़ी राहत दी है. इसे लेकर मुख्य सचिव विजय देव ने आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक शादियों में 200 मेहमानों के बुलाने की इजाजत दी गयी है. अब बेक्वेट हॉल या किसी भी बंद स्थान पर इतने लोगों के बुलाने की अनुमति दी गयी है.

शादी समारोह में अब सिर्फ 50 मेहमानों के बजाय 200 मेहमानों को आमंत्रित कर सकते हैं. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शादी समारोह में केवल 50 मेहमानों के आने पर प्रतिबंध को हटाकर 200 लोगों को आने की इजाजत देकर लोगों को बड़ी राहत दी है. इसे लेकर मुख्य सचिव विजय देव ने आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक शादियों में 200 मेहमानों के बुलाने की इजाजत दी गयी है. अब बेक्वेट हॉल या किसी भी बंद स्थान पर इतने लोगों के बुलाने की अनुमति दी गयी है.

हालांकि अंतिम संस्कार में आने वाले लोगों की संख्या पर अभी भी प्रतिबध लगा हुआ है. अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं. दिल्ली में होना वाली शादियों और इससे संबंधित कार्यों केलिए एसओपी जारी किया है. नये एसओपी के मुताबिक बंद स्थानों में 200 लोग आ सकते हैं या 50 फीसदी तक इस जगह को भरने की अनुमति होगी

जबकि खुले जगह या मैदान में कार्यक्रम आयोजित करने पर आने वालों मेहमानों की संख्या क्षेत्र जिला मजिस्ट्रेट और डीसीपी द्वारा तय की जाएगी. एसओपी में यह भी कहा गया है कि जो भी लोग शादियों में 200 से अधिक मेहमान बुलाने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए वो खुले जगह का चयन कर सकते हैं. क्योंकि खुले जगह में मेहमानों का संख्या निर्धारित नहीं की गयी है.

Also Read:
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई डरावनी, केंद्र सरकार ने सोमवार को बुलायी बैठक

शादियों को लेकर जारी गाइडलाइन में कहा गया गया है कि इस दौरान सभी के लिए फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. कार्यस्थल में थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करनी होगी और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा. कार्यक्रम की देखरेख के लिए एक व्यक्ति होगा जिसका नाम और नंबर कार्यक्रम स्थल में दिखाया जायेगा.

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या नये रिकार्ड बना रही है. पिछले तीन दिनों के आंकड़े पर गौर करें, तो पायेंगे कि हर दिन पांच हजार से अधिक मामले सामने आये हैं. लगातार मामलों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है. आंकड़ा पिछले दिन की तुलना में बढ़ रहा है.

Also Read: दिल्ली में घर से बाहर निकलने के लिए N95 मास्क है जरूरी, जानें क्या है N95 मास्क की खासियत और कीमत

दिल्ली में लगातार बढ़ते मामले को लेकर केंद्र भी चिंतित है. दिल्ली में कैसे कोरोना पर नियंत्रण किया जाये इसे लेकर गृह मंत्रालय ने सोमवार को बैठक बुलायी है, इस बैठक में हर अहम मुद्दे पर चर्चा होगी. शुक्रवार को राजधानी में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित का मामला सामने आया है जिसकी संख्या एक दिन में सर्वाधिक 5,891 नये मामले हैं.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel