25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Assembly Elections: कांग्रेस ने झारखंड सहित 4 चुनावी राज्यों के लिए बनाई घोषणापत्र समन्वय समिति

Assembly Elections: झारखंड सहित 4 राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारी में पूरी मुस्तैदी के साथ जुट गई हैं.

Assembly Elections: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र समन्वय समिति का गठन किया. इसकी घोषणा बुधवार को की गई.

टीएस सिंहदेव और अमिताभ दुबे समिति में शामिल

चुनावी राज्यों के लिए घोषणापत्र तैयार करने के लिए कांग्रेस ने जो समन्वय समिति गठित की है, उसमें टीएस सिंहदेव और अमिताभ दुबे शामिल होंगे.

कौन हैं टीएस सिंहदेव

टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेसी नेता हैं. उनका पूरा नाम त्रिभुवनेश्वर शरण सिंह देव है. जिन्हें टीएस बाबा के नाम से जाना जाता है. टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ के पहले उपमुख्यमंत्री हैं. सरगुजा की गद्दी पर बैठने वाले सिंहदेव अंतिम शासक थे. उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा का सबसे अमीर सदस्य के रूप में जाना जाता है. डॉ रमन सिंह सरकार में टीएस सिंहदेव विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें