17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अरविंद केजरीवाल ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, जहरीली शराब पीने 28 लोगों की मौत पर जताया दुख

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के सोमनाथ मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. केजरीवाल ने जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की मौत पर दुख भी जताया. उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को गुजरात में, वेरावल शहर के निकट स्थित प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. बता दें कि राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक ने मंदिर के बाहर पत्रकारों से कहा कि उन्होंने देश की प्रगति और लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना की.

अरविंद केजरीवाल ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

अरविंद केजरीवाल ने राज्य के बोटाद कस्बे में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की मौत पर भी दुख जताया. केजरीवाल ने कहा, ”मैंने गुजरात की प्रगति, हमारे देश की प्रगति, शांति और लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना की. दिवंगत आत्माओं को (शराब त्रासदी के बाद) शांति मिले और जो वर्तमान में अस्पतालों में भर्ती हैं, वे जल्द से जल्द स्वस्थ हों.”

अरविंद केजरीवाल ने जहरीली शराब पीने से हुई मौत पर जताया दुख

इसके बाद आप नेता व्यापारियों के साथ बैठक करने राजकोट रवाना हो गए. आप ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राजकोट से वह भावनगर के एक अस्पताल का दौरा करेंगे, जहां कुछ लोगों को जहरीली शराब पीने के बाद भर्ती कराया गया था. केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात में जहरीली शराब की घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया था और आरोप लगाया था कि ‘शराबमुक्त’ राज्य में अवैध शराब बेचने वाले लोग राजनीतिक संरक्षण का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने अवैध शराब की बिक्री से अर्जित धन की जांच की भी मांग की.

Also Read: Gujarat News : गुजरात में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती
जहरीली शराब से हुई 28 लोगों की हुई मौत

गुजरात के बोटाद जिले में कथित रूप से जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. गुजरात पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि अत्यधिक जहरीले मिथाइल अल्कोहल से शराब बनाई गई थी. उन्होंने कहा कि हत्या और अन्य अपराधों के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और उनमें से अधिकतर को हिरासत में लिया गया है. (भाषा)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel