Amit Shah Review Meeting: गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली में मणिपुर के मौजूदा हालात को लेकर राज्यपाल अजय कुमार भल्ला के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मणिपुर के उच्च अधिकारी, सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी भी मौजूद थे. इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य मणिपुर में फिर से हालातों को सुधारने और कई समूहों के द्वारा अवैध हथियारों के आत्मसमर्पण पर चर्चा के साथ आगे की नीतियों पर बात करना था.
दखलअंदाजी करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश
मणिपुर में 2023 से चल रहे जातीय हिंसा के कारण लगभग 250 से भी अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस कारण मणिपुर में 13 फरवरी 2025 से राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था. जिसके बाद से यह पहली समीक्षा मीटिंग है. अमित शाह के निर्देश अनुसार 8 मार्च से मणिपुर के सभी बंद रास्ते खोले जाएंगे. इस दौरान यदि किसी के द्वारा किसी भी तरह की दखलअंदाजी की जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
मणिपुर के प्रवेश स्थानों पर लगाए जाएंगे बाड़
गृह मंत्री ने मणिपुर में सुरक्षा और सूबे में कानून-व्यवस्था के हालात के बारे में जानकारी ली. साथ ही अमित शाह ने निर्देश दिया कि राज्य से लगने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तय किए गए प्रवेश स्थानों के दोनों ओर बाड़ लगाई जाए, ताकि आवाजाही को नियंत्रित किया जा सके.
ड्रग नेटवर्क पर बोले अमित शाह
अमित शाह ने बात करते हुए कहा कि, मणिपुर को ड्रग मुक्त करने और ड्रग के अवैध ट्रेड में शामिल सभी नेटवर्क को जल्द खत्म करने के साथ-साथ उन सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाए जो भी इसमें शामिल हैं.
इतने हथियार सौंपे गए
मणिपुर के राज्यपाल ने निर्देश के बाद मैतेई ग्रुप के लोगों ने अवैध रूप से लूटे गए हथियारों के साथ-साथ कई सामान पुलिस को सौंप दिए हैं. मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने 20 फरवरी को आदेश दिया था कि अवैध और लूटे गए हथियारों को खुद से जमा करा दें. इसके लिए राज्यपाल ने 7 दिनों का समय दिया था. जिसके बाद 300 से ज्यादा हथियार सौंप दिए गए.