13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा में बोले अमित शाह, असदुद्दीन ओवैसी जेड श्रेणी की सुरक्षा लें और हमारी चिंता को दूर करें

अमित शाह ने बताया कि ओवैसी हापुड़ डिस्ट्रिक्ट जा रहे हैं इसकी कोई सूचना प्रशासन को नहीं थी, ना ही उनकी पहले से वहां जाने की कोई योजना थी. घटना के बाद ओवैसी सुरक्षित दिल्ली पहुंच गये.

गृहमंत्री अमित शाह ने AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले पर आज राज्यसभा में बयान दिया. उन्होंने बताया कि दो अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग किया था. इस हमले से असदुद्दीन ओवैसी सुरक्षित निकल आये, लेकिन उनकी कार के निचले हिस्से में तीन निशान बन गये.

ओवैसी के हापुड़ जाने की कोई सूचना प्रशासन को नहीं थी

इस घटना के तीन गवाह हैं. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अमित शाह ने बताया कि ओवैसी हापुड़ डिस्ट्रिक्ट जा रहे हैं इसकी कोई सूचना प्रशासन को नहीं थी, ना ही उनकी पहले से वहां जाने की कोई योजना थी. घटना के बाद ओवैसी सुरक्षित दिल्ली पहुंच गये.

ओवैसी पर हमला करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद तुरंत कार्रवाई की गयी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से दो गैरलाइसेंसी पिस्टल और एक अल्टो कार बरामद की गयी है. गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से अविलंब रिपोर्ट मंगाई. सेंट्रल सिक्युरिटी एजेंसियों को जो शुरुआती जानकारी मिली उसके अनुसार केंद्र सरकार ने उनके लिए सुरक्षा मुहैया कराई. लेकिन उनके इनकार के बाद दिल्ली और तेलंगाना पुलिस उन्हें वह सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाई है.

ओवैसी को केंद्र सरकार ने दी जेड श्रेणी की सुरक्षा

ओवैसी को मिली धमकी का फिर से आकलन किया गया है और उन्हें एक बुलेटप्रूफ वाहन और जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गयी लेकिन, मौखिक जानकारी के अनुसार उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया है. मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे केंद्र सरकार द्वारा दी गयी सुरक्षा को स्वीकार करें.

तीन फरवरी को ओवैसी पर हुआ था हमला

गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी तीन फरवरी को चुनाव प्रचार मेरठ से दिल्ली लौट रहे थे, उसी दौरान शाम पांच के करीब उनकी कार पर हापुड़ के छिजारसी टोल के पास हमला हुआ था. अमित शाह ने बताया कि इस घटना में ओवैसी सुरक्षित बच गए लेकिन उनके वाहन के निचले हिस्से में तीन गोलियों के निशान देखे गये और इसे तीन गवाहों द्वारा देखा भी गया. गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Also Read: UP Election: चुनाव से 3 दिन पहले SP को बड़ा झटका, पूर्व सांसद रघुराज शाक्य समेत ये दिग्गज BJP में शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें