10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Air India Urination Case: सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेजा

कोर्ट ने शंकर मिश्रा को पुलिस हिरासत में भेजने से इनकार कर दिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वकील ने बताया, दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया की उड़ान में सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा की तीन दिन की हिरासत का अनुरोध किया था.

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एयर इंडिया की उड़ान के दौरान सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया. शंकर मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने 26 नवंबर 2022 को सह-यात्री पर पेशाब कर दिया था. इस मामले में भारी बवाल हुआ था.

पुलिस ने तीन दिन की मांगी थी हिरासत

कोर्ट ने शंकर मिश्रा को पुलिस हिरासत में भेजने से इनकार कर दिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वकील ने बताया, दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया की उड़ान में सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा की तीन दिन की हिरासत का अनुरोध किया था.

पुलिस ने कोर्ट से क्या कहा

पुलिस ने अदालत को बताया कि शंकर मिश्रा से पूछताछ इसलिए जरूरी है, ताकि चालक दल के सदस्य, कैप्टन उसकी पहचान कर सकें. इस पर कोर्ट ने शिकायतकर्ता के वकील से कहा, पुलिस हिरासत का आधार क्या है? सिर्फ इसलिए कि जनता का दबाव है, ऐसा मत करें. कानून का पालन करें.

Also Read: Air India: सहयात्री पर पेशाब करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बेंगलुरु में छिपा हुआ था शंकर मिश्रा

शंकर मिश्रा को कोर्ट ने लगायी फटकार

पटियाला कोर्ट ने आरोपी शंकर मिश्रा को कड़ी फटकार लगायी. कोर्ट ने कहा, शंकार मिश्रा के मोबाइल फोन को ट्रेस किया गया और वह बेंगलुरु में स्थित था. यहां तक कि उनके कार्यस्थल पर भी उनका पता नहीं चल सका. पूरी सामग्री बताती है कि वह जानबूझकर जांच में शामिल नहीं हो रहे थे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel