एयर इंडिया के फ्लाइट में सफर कर रहे एक यात्री ने फ्लाइट के अंदर बदतमीजी करनी शुरू कर दी. बात मौखिक बदतमीजी तक ही नहीं सीमित रही, यात्री ने चालक दल के एक सदस्य पर शारीरिक हमला भी किया है. इस घटना की जानकारी एयर इंडिया के प्रवक्ता ने दी. प्रवक्ता ने घटना पर बात करते हुए बताया कि- हमारी फ्लाइट AI882 में 29 मई को एक यात्री ने बदतमीजी की. उक्त यात्री ने चालक दल के सदस्यों के साथ मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया और फिर उनमें से एक पर शारीरिक हमला किया. दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने के बाद यात्री ने अकारण, आक्रामक व्यवहार जारी रखा और उसे सिक्योरिटी गार्ड को सौंप दिया गया. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि हमने नियामक को भी घटना की सूचना दी है.