Air India Express: मस्कट एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में आग लग गई. बताया जा रहा है कि विमान से धुआं निकलने के बाद उसमें सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त विमान में 145 यात्री सवार थे. हालांकि, यात्रियों के साथ-साथ चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.
मस्कट से कोच्चि आ रहा था विमान
एयर इंडिया एक्सप्रेस का यह विमान मस्कट से कोच्चि आ रहा था. जानकारी के मुताबिक, विमान में चार नवजात भी थे. फिलहाल किसी को चोट पहुंचने की कोई खबर नहीं है. सभी यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए स्लाइड का इस्तेमाल किया गया. यात्री इमरजेंसी स्लाइड के जरिए विमान से सुरक्षित बाहर निकले.
घटना की जांच कराई जाएगी: डीजीसीए
वहीं, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा है कि हम घटना (Smoke Detected in Flight) की जांच करेंगे और उचित कार्रवाई भी की जाएगी. डीजीसीए की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा है कि रिलिफ फ्लाइट का इंतजाम किया जाएगा. बता दें कि दो महीने पहले कालीकट से दुबई जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से जलने की गंध आने के बाद मस्कट की ओर मोड़ना पड़ा था. वहीं, 25 अगस्त को सिडनी से दिल्ली जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग कराने पड़ी थी. हालांकि, यह इमरजेंसी लैंडिंग पचास साल के यात्री को सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से कराई गई थी.