27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारत सरकार दो बच्चों के मानदंड का बिल लाएगी, तो नहीं करुंगा उसका समर्थन, जनसंख्या मुद्दे पर बोले ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जनसंख्या पर बात करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, अगर भारत सरकार दो बच्चों का मानदंड का बिल लाएगी, तो मैं उसका बिलकुल समर्थन नहीं करुंगा. क्योंकि यह भारत के बिलकुल हक में नहीं होगा. भारत की कुल प्रजनन दर घट रही है, 2030 तक यह स्थिर हो जाएगी.

AIMIM chief Asaduddin Owaisi On Population: हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने जनसंख्या के मुद्दे पर बात करते हुए कहा, हमें चीन की गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए. मैं ऐसे किसी भी कानून का समर्थन नहीं करूंगा, जो 2 बच्चों के लिए केवल नीति को अनिवार्य करे, क्योंकि इससे देश को कोई लाभ नहीं होगा. भारत की कुल प्रजनन दर घट रही है, 2030 तक यह स्थिर हो जाएगी.

असदुद्दीन ओवैसी ने जनसंख्या पर कही ये बात

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, आप संसद में जो बोलते हैं, उसमें संदर्भ महत्वपूर्ण है. आप केवल शब्दों को असंसदीय नहीं कह सकते. क्या यह असंसदीय नहीं है कि स्पीकर पीएम के पीछे बैठे (कांस्य राष्ट्रीय प्रतीक के उद्घाटन के दौरान)? उन्होंने आगे कहा, भारत की 50% आबादी 25 वर्ष से कम उर्म के युवाओं की है, उनके लिए मोदी सरकार ने क्या किया? बेरोजगारी इस देश का ज्वलंत मसला है. (धर्म) परिवर्तन से भारत का क्या ताल्लुक? भारत का कोई धर्म है? RSS चाहती है कि भारत का एक धर्म हो.


दो बच्चों के मानदंड का नहीं करुंगा समर्थन

ओवैसी ने कहा, अगर भारत सरकार दो बच्चों का मानदंड का बिल लाएगी, तो मैं उसका बिलकुल समर्थन नहीं करुंगा. क्योंकि यह भारत के बिलकुल हक में नहीं होगा. उन्होंने कहा, असंसदीय भाषा अहम नहीं है वह किस संदर्भ कहा गया है वह महत्वपूर्ण है. अगर में संसद में बोलूं कि ‘मैं मोदी सरकार पर फूल फेंक कर मारुंगा क्योंकि उन्होंने देश के नौजवानों को बेरोज़गार बना दिया’ तो क्या वे ‘फूल’ को असंसदीय घोषित कर देंगे?

Also Read: Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला आया सामने, UAE से लौटे शख्स में दिखे लक्षण
योगी ने कही थी ये बात

आपको बता दें कि बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने बढ़ती जनसंख्या पर बात करते हुए कहा था कि देश में जनसंख्या “असंतुलन” अराजकता का कारण बन सकती है. जिसके बाद बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया, ”ऐसे समय में जब आसमान छूती महंगाई, अति गरीबी और बढ़ती बेरोजगारी के अभिशाप से परिवारों का जीवन दुखी, त्रस्त और तनावपूर्ण है. तब जनसंख्या नियंत्रण जैसे दीर्घकालीन विषय पर लोगों को उलझाना भाजपा की कौन सी समझदारी है?”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें