30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया अगले महीने हो रहे हैं रिटायर, ICMR के डायरेक्टर ले सकते हैं उनकी जगह

निदेशक पद के लिए एम्स के 12 चिकित्सकों ने आवेदन किया है. उनमें अस्थिरोग विभागाध्यक्ष एवं ट्रॉमा सेंटर प्रमुख राजेश मल्होत्रा एवं तंत्रिका विज्ञान केंद्र प्रमुख एम वीपी पद्म श्रीवास्तव भी शामिल हैं.

एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया 23 मार्च को रिटायर हो रहे हैं. अब बड़ा सवाल यह है कि देश के शीर्ष चिकित्सा संस्थान का अगला निदेशक कौन होगा. पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार डॉ रणदीप गुलेरिया 23 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले हैं, उनकी जगह पर अगले निदेशक के लिए 32 उम्मीदवार सामने आये हैं. इन 32 लोगों में आईसीएमआर के डायरेक्टर बलराम भार्गव भी शामिल हैं.

एम्स के 12 डॉक्टरों ने किया है आवेदन 

निदेशक पद के लिए एम्स के 12 चिकित्सकों ने आवेदन किया है. उनमें अस्थिरोग विभागाध्यक्ष एवं ट्रॉमा सेंटर प्रमुख राजेश मल्होत्रा,तंत्रिका विज्ञान केंद्र प्रमुख एम वीपी पद्म श्रीवास्तव, एंडोक्रिनोलॉजी विभागाध्यक्ष निखिल टंडन, सर्जरी विभागाध्यक्ष सुनील चंबर, कार्डियोथोरेसिस एवं वस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) के प्रोफेसर ए.के. बिशोई तथा फोरेंसिक प्रमुख सुधीर गुप्ता शामिल हैं.

फैसले की तारीख अभी तय नहीं

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कुछ नामों को चयनित करने के लिए चार सदस्यीय खोज-सह-चयन समिति किस दिन बैठक करेगी, इस बारे में फैसला किया जाना अभी बाकी है. समिति के सदस्य केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, जैव प्रौद्योगिकी विभाग सचिव राजेश एस. गोखले, सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के.विजय राघवन और दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह हैं.

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति देगी अंतिम मंजूरी

एक सूत्र ने बताया कि समिति के सदस्य कुछ नामों को अंतिम रूप देने के लिए शीघ्र बैठक करेंगे, जिसके बाद इसे प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति को अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. एम्स के संकाय प्रकोष्ठ ने नये निदेशक की भर्ती के लिए 29 नवंबर को विज्ञापन जारी किया था और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर थी.

Also Read: पंजाब को पंजाबी ही चलायेंगे, यूपी से कोई शासन करने नहीं आयेगा, प्रियंका गांधी ने किया चन्नी का बचाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें