11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत और बांग्लादेश के बीच कई मुद्दों पर समझौता, दोनों देश के प्रधानमंत्रियों ने किए हस्ताक्षर

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज हमने कुशियारा नदी से जल बंटवारे पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे भारत में दक्षिणी असम और बांग्लादेश में सिलहट क्षेत्र को लाभ होगा.

भारत और बांग्लादेश के बीच मंगलवार को कई अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस अवसर पर उपस्थित रही. इस दौरान भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री ने कुशियारा नदी के जल बंटवारे को लेकर एक समझौता किया, जिससे दक्षिणी असम और बांग्लादेश के सिलहट क्षेत्र को फायदा पहुंचे.

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज हमने कुशियारा नदी से जल बंटवारे पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे भारत में दक्षिणी असम और बांग्लादेश में सिलहट क्षेत्र को लाभ होगा. ऐसी 54 नदियां हैं जो भारत-बांग्लादेश सीमा से गुजरती हैं और सदियों से दोनों देशों के लोगों की आजीविका से जुड़ी रही हैं. उन्होने कहा कि ये नदियां इनके बारे में लोक कहानियां, लोक गीत, हमारी सांस्कृति विरासत के भी साक्षी रहे हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि पिछले वर्ष हमने बांग्लादेश की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ, हमारे डिप्लोमैटिक संबंधों की स्वर्ण जयंती, शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी एक साथ मनाई थी. मुझे विश्वास है कि अगले 25 साल के अमृत काल में बार-बांग्लादेश की मित्रता नई ऊंचाईयां छुएगी. उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार है और इस क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है. लोगों से लोगों के सहयोग में निरंतर सुधार हो रहा है. हमने IT, अंतरिक्ष और न्यूकिलर एनर्जी जैसे सेक्टर में भी सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस दौरान कहा, मैं भारत लगभग 3 साल के बाद आ रही हूं, मैं भारत का धन्यावाद करती हूं और हमारे बीच आगे एक सकारात्मक प्रस्तावों की अपेक्षा करती हूं. उन्होंने कहा, अगले 25 वर्षों के लिए अमृत काल की मैं शुभकामनाएं देती हूं क्योंकि भारत आत्मानिर्भर भारत के लिए किए गए प्रस्तावों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है.

शेख हसीना ने आगे कहा, मैं PM मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करती हूं जो हमारे द्विपक्षीय संबंधों को अतिरिक्त गति प्रदान करना जारी रखेगा. भारत बांग्लादेश का सबसे महत्वपूर्ण और निकटतम पड़ोसी देश है. भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों को पड़ोस की कूटनीति के लिए आदर्श माना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें