11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agneepath Scheme पर सियासी बवाल, कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरा, जानिए किसने क्या कहा…

Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना की घोषणा पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह जुमलों की नहीं, बल्कि ‘महा जुमलों' की सरकार है.

Agneepath Scheme: देश की तीनों सेनाओं को सशक्त करने और इनमें युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के इरादे से केंद्र सरकार ने मंगलवार को अग्निपथ योजना की घोषणा कर दी है. इस योजना के तहत युवा 4 साल के लिए भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में भर्ती होंगे और उन्हें सरकार की ओर से हर महीने 30 हजार रुपये वेतन मिलेगा. वहीं, मोदी सरकार की इस योजना को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं दी गई है.

राहुल गांधी बोले- जुमलों की नहीं, ‘महा जुमलों’ की सरकार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस फैसले के मद्देनजर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह जुमलों की नहीं, बल्कि ‘महा जुमलों’ की सरकार है. उन्होंने यह दावा भी किया कि जैसे हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया गया, उसी तरह अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है. कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा कि जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है. ये जुमलों की नहीं, महा जुमलों की सरकार है. राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर न्यूज बनाने में एक्सपर्ट हैं.

अशोक गहलोत का बीजेपी-आरएसएस पर निशाना

केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू करने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो नौजवान कौन होगा? आरएसएस (RSS) का कार्यकर्ता होगा या फिर बीजेपी (BJP) का कार्यकर्ता होगा? यह देखने वाली बात है. उन्होंने कहा कि 4 साल के लिए हथियार चलाना सिखा रहे हो. वक्त बताएगा कि इनकी एप्रोच क्या है.

सुरजेवाला का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप

वहीं, अग्निपथ योजना पर कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि मोदी सरकार भारतीय सेनाओं की गरिमा-परंपरा से खिलवाड़ कर रही है. बता दें कि इस योजना को ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ भी कहा जा रहा है. इस योजना के तहत भारतीय सेना (Indian Army) में चार साल के लिए भर्ती होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा.

Also Read: Monsoon Session of Parliament: संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने की संभावना, जानिए कब होगा समाप्त

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें