20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agneepath Scheme Protests: अब तक 200 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, 35 ट्रेनें रद्द

Agneepath Scheme Protests: अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन जारी है. रेलवे की संपत्तियों को युवा नुकसान पहुंचा रहे हैं. ट्रेनों को जलाया जा रहा है. रेल मंत्री ने आह्वान किया है कि वे सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचायें. बिहार से शुरू हुआ प्रदर्शन अब कई राज्यों में फैल चुका है.

Agnipath Scheme Protest: सशस्त्र बलों में भर्ती से संबंधित ‘अग्निपथ’ योजना (Agneepath Scheme) के खिलाफ प्रदर्शन के कारण अब तक 200 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. रेलवे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. रेलवे (Indian Railway) ने कहा कि प्रदर्शन शुरू होने के बाद से 35 ट्रेन रद्द कर दी गयीं, जबकि 13 ट्रेनों की सेवा गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दी गयी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने युवाओं से रेलवे संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने का आग्रह किया.

रेल मंत्री ने युवाओं से की ये अपील

अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा, ‘मैं युवाओं से हिंसक विरोध प्रदर्शन (Agnipath Scheme Protests) में शामिल नहीं होने और रेलवे की संपत्तियों को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील करता हूं.’ प्रदर्शन का सबसे अधिक प्रभाव पूर्व मध्य रेलवे पर पड़ा है, जिसके अंतर्गत बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई हिस्से आते हैं. इन राज्यों में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन देखा गया है. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे ने प्रदर्शन के कारण 8 ट्रेनों के परिचालन की निगरानी करने का फैसला भी किया है.

Also Read: Agneepath Protest: अश्विनी वैष्णव ने युवाओं से की अपील, कहा- रेलवे की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं
इन ट्रेनों की आवाजाही पर नजर

अधिकारियों ने बताया कि वे इन ट्रेनों की आवाजाही पर नजर रख रहे हैं और स्थिति के अनुसार उनके परिचलान के संबंध में निर्णय लेंगे. इन ट्रेनों में 12303 हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, 12353 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस, 18622 रांची-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 18182 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस, 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, 13512 आसनसोल -टाटा एक्सप्रेस, 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस और 13409 मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस शामिल हैं.

दूरंतो एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनें रद्द

पूर्व मध्य रेलवे की दो ट्रेन 12335 मालदा टाउन-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और 12273 हावड़ा-नयी दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी हैं. रद्द कर दी गयी अन्य ट्रेनों का ब्योरा तत्काल उपलब्ध नहीं है. रेलवे ने कहा कि पूर्व मध्य के क्षेत्राधिकार से उत्तर सीमांत रेलवे की कई ट्रेन गुजरती हैं और उनमें से तीन प्रभावित हुई है. प्रदर्शनकारियों ने पूर्व मध्य रेलवे की तीन ट्रेनों और एक खाली ट्रेन को नुकसान पहुंचाया.

बलिया में ‘वाशिंग लाइन’ पर खड़ी ट्रेन को पहुंचाया नुकसान

उत्तर प्रदेश के बलिया में ‘वाशिंग लाइन’ पर खड़ी एक ट्रेन के एक डिब्बे को भी क्षति पहुंचायी गयी. अल्पकालिक अनुबंध के आधार पर सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में गुस्सायी भीड़ ने ट्रेनों और रेलवे संपत्ति को निशाना बनाया है. हिंसक प्रदर्शनकारियों ने पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) में तीन ट्रेनों और कुलहड़िया (ईसीआर में ही) में एक खाली डिब्बे को क्षतिग्रस्त कर दिया.

बलिया में लगे ये नारे

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि अचल संपत्ति के नुकसान का आकलन फिलहाल मुश्किल है. बलिया में प्रदर्शनकारी युवाओं ने ‘भारत माता की जय’ और ‘अग्निपथ वापस लो’ जैसे नारे लगाते हुए एक खाली ट्रेन में आग लगा दी और कुछ अन्य ट्रेनों में तोड़फोड़ की. इसके बाद पुलिस को उन पर लाठीचार्ज करना पड़ा. सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़फोड़ करने और ट्रेन में आग लगाने की भी खबर आयी है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें