29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

यूपी के बदायूं जिले में मस्जिद-मदरसों में छापेमारी, 38 लोग बाहर के मिले

दिल्ली में तब्लीगी जमात प्रकरण सामने आने के बाद जिले में मस्जिदों की तलाशी हो रही कि भीड़ तो जमा नहीं की जा रही.

बदायूं : दिल्ली में तब्लीगी जमात प्रकरण सामने आने के बाद जिले में मस्जिदों की तलाशी हो रही कि भीड़ तो जमा नहीं की जा रही. मंगलवार देर रात एसपी देहात डॉ.एसपी सिंह के निर्देशन में सहसवान एसडीएम लाल बहादुर व सीओ रामकरन ने पुलिस टीम के साथ सहसवान की मस्जिदों व मदरसों में छापामारी की तो गैर प्रांतों और जनपदों के के 38 लोग मिले हैं. जिम्मेदारों का कहना है कि यह लोग 22 मार्च से पहले ही यहां पहुंच गये थे. फिलहाल सभी को अलग-अलग स्थानों पर क्वारेंटाइन किया गया है. सभी का मेडिकल परीक्षण करने दोपहर को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचेगी.प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने तहसील के पास स्थित मस्जिद में छापामारी की तो वहां छह लोग मिले.

ये खुद को मुंबई का रहने वाला बता रहे हैं. इसके अलावा मुहल्ला नसरुल्लागंज में स्थित एक मदरसे में टीम पहुंची तो वहां 16 लोग पकड़े गये. इनमें चार तेलंगाना और बाकी बुलंदशहर के बताये जा रहे हैं. इसके अलावा सहसवान के ही गांव भवानीपुर खैरू में भी 9 लोग बाहर के मिले हैं. अन्य कुछ गांवों में भी खुफिया तंत्र को सक्रिय करके ऐसे लोगों की तलाश करने का निर्देश एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने दिया है. ताकि सभी के यहां पहुंचने की वजह स्पष्ट होने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके. इन लोगों को यहां कौन ठहराए हुए था, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है.22 मार्च से पहले ही जिले में आ चुके थे सभी एसपी देहात डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि सहसवान के मस्जिदों और मदरसों में छापेमारी करने पर करीब 38 लोग बाहर के मिले हैं. यह लोग 22 मार्च से पहले ही जिले में आ चुके थे. बता रहे हैं कि धर्म का प्रचार करने के लिए आये थे. फिलहाल सभी को अलग-अलग स्थानों पर क्वारेंटाइन किया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद आगे का निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें