9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिनेता साहिल खान पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज, कारोबारी की पत्नी ने लगाया 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप

स्टाइल और Xcuse Me जैसी फिल्मों से सुर्खियों आए अभिनेता और फिटनेस इंफ्लुएंसर साहिल खान पर एक कारोबारी की पत्नी ने मानहानि, जानबूझकर अपमान और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है, साहिल के साथ एक विदेशी महिला पर भी मामला दर्ज किया गया है.

मुंबई, स्टाइल और Xcuse Me जैसी फिल्मों से सुर्खियों आए अभिनेता और फिटनेस इंफ्लुएंसर साहिल खान पर एक कारोबारी की पत्नी ने मानहानि, जानबूझकर अपमान और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है, साहिल के साथ एक विदेशी महिला पर भी मामला दर्ज किया गया है.

5 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप 

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि दोनों उसे धमकी दे रहे थे और शिकायतकर्ता और उसके परिवार के सदस्यों के जीवन को सोशल मीडिया के जरिए दयनीय बनाने से बचने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे. ओशिवारा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में यह भी कहा गया है कि कारोबारी की पत्नी अब तक दोनों को रंगदारी के रूप में करीब 50 लाख रुपये दे चुकी है. व्यवसायी की पत्नी ने दर्ज कराई गई शिकायत में कहा है कि दो आरोपी व्यक्ति उसे जिम में फॉलो करते थे.

साहिल के साथ एक विदेशी महिला परभी मामला दर्ज 

आपको बताएं कि, विदेशी महिला पहले शिकायतकर्ता महिला के पति की एक कंपनी में काम करती थी. बाद में उसके संपर्क अभिनेता के साथ हो गए. आरोप है कि महिला ने अभिनेता के साथ मिलकर उसके पति को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, और 5 करोड़ रुपये मांगे जसमें 50 लाख रुपये उन्हे दिया जा चुका है.

पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया 

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि विदेशी महिला ने अपने भी व्यवसायी पति के खिलाफ पुलिस में फर्जी शिकायत की थी,पुलिस ने अभिनेता और विदेशी महिला के खिलाफ मानहानि, जानबूझकर अपमान और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel