13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘वे खुद को घोषित कर देंगे राजा’, आप विधायक सौरभ भारद्वाज का पीएम मोदी पर तंज

बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने वाले विपक्षी दलों की बैठक के लिए आप के मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर भारद्वाज ने कहा कि अब बड़ा मुद्दा यह है कि यदि विपक्षी दल एक साथ आकर (2024 का चुनाव) नहीं लड़ते हैं, तो संभव है कि अगली बार देश में चुनाव न हो.

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) विधायक सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियां एकजुट नहीं हुईं, तो संभव है कि अगली बार देश में कोई आम चुनाव ही न हो. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यह दावा भी किया कि यदि नरेंद्र मोदी 2024 में फिर से प्रधानमंत्री चुने जाते हैं, तो संभावना है कि वह संविधान को बदल दें और जब तक वह जीवित रहें, तब तक के लिए खुद को देश का ‘राजा’ घोषित कर दें.

विपक्ष को रौंद रही भाजपा

बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने वाले विपक्षी दलों की बैठक के लिए आप के मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर भारद्वाज ने कहा कि अब बड़ा मुद्दा यह है कि यदि विपक्षी दल एक साथ आकर (2024 का चुनाव) नहीं लड़ते हैं, तो संभव है कि अगली बार देश में चुनाव न हो. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्ष को रौंद रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ सीबीआई (केंद्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो), ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और आईटी (आय कर विभाग) के छापे मारे जा रहे हैं और उन्हें सलाखों के पीछे डाला जा रहा है.

जब तक जीवित रहेंगे मोदी, बने रहेंगे राजा

उन्होंने कहा कि ऐसी संभावना है कि यदि नरेंद्र मोदी 2024 में (फिर से) प्रधानमंत्री बनने के बाद घोषणा करेंगे कि जब तक वह जीवित हैं, वह इस देश के राजा रहेंगे और इस देश की आजादी, जिसके लिए अनगिनत लोगों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए, खो जाएगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 23 जून को आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में भाजपा विरोधी दल लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेंगे.

सौरभ भारद्वाज का दावा बचकाना : भाजपा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज के दावों को मूर्खतापूर्ण और बचकाना करार दिया. उन्होंने कहा कि बचकाने आरोप लगाने के बजाय भारद्वाज को बताना चाहिए कि उनकी पार्टी उन पार्टियों और नेताओं को भी गले लगाने के लिए इतनी बेताब क्यों है, जिन्हें केजरीवाल गाली देते थे और उनके भ्रष्ट होने के आरोप लगाते थे. भारद्वाज ने आप के घोषणापत्रों की कथित तौर पर नकल करने के लिए कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

Also Read: जानें कौन हैं सौरभ भारद्वाज और आतिशी, जिसे केजरीवाल सरकार में बनाया गया मंत्री

कांग्रेस में नेताओं का संकट : सचदेवा

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सामने न केवल नेताओं का संकट है, बल्कि विचारों का भी संकट है. पानी और बिजली से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा के लिए अरविंद केजरीवाल और आप का मजाक उड़ाने के बाद, अब वह हमारे विचारों की नकल कर रही है. सेवा मामलों को लेकर दिल्ली की आप सरकार और केंद्र के बीच टकराव के बारे में पूछे जाने पर भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी में निर्वाचित सरकार के कामकाज को रोकना चाहती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel