9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AAP के पूर्व नेता कुमार विश्वास बोले- अरविंद केजरीवाल यह नहीं कह रहे, वे खालिस्तानियों का विरोध करेंगे

आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल यह नहीं कह रहे हैं कि वे खालिस्तानियों का विरोध करेंगे. अगर वह ऐसा करते है, तो उसमें निवेश करने वाले लोग नाखुश होंगे.

Kumar Vishwas Vs Arvind Kejriwal आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कुमार विश्वास ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल यह नहीं कह रहे हैं कि वे खालिस्तानियों का विरोध करेंगे. अगर वह ऐसा करते है, तो उसमें निवेश करने वाले लोग नाखुश होंगे.

प्रतिक्रिया ने साबित कर दिया, मैं सही था: कुमार विश्वास

कवि कुमार ने विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि मैंने गुस्से में जो कहा और उसकी प्रतिक्रिया ने साबित कर दिया कि मैं सही था. न तो मैंने अपना इस्तीफा दिया और न ही उनमें मुझे हटाने की क्षमता थी. बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानी तत्वों के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया था.


कुमार विश्वास को मिली हाई सिक्योरिटी

इससे पहले केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास को शनिवार को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है. आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) खिलाफ आरोप लगाए थे. इसी के मद्देनजर खुफिया जानकारियों के आधार पर केंद्र ने कुमार विश्वास की सुरक्षा और उन्हें होने वाले संभावित खतरों की समीक्षा की. सूत्रों की मानें तो कुमार विश्वास को सीआरपीएफ (CRPF) की वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.

जानें अरविंद केजरीवाल ने क्या कुछ कहा…

बता दें कि कुमार विश्वास के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा था कि शायद वो दुनिया के सबसे स्वीट आतंकवादी होंगे, जो स्कूल और अस्पताल बनवाता है. उन्होंने कहा था कि पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत तय देख बीजेपी, कांग्रेस औऱ अन्य दल उनके खिलाफ एकजुट हो गए हैं.

Also Read: केजरीवाल के खालिस्तान से संबंध वाले आरोप पर बोले राकेश टिकैत, कुमार विश्वास को राज्यसभा मिल जाती तो…

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel