Aaj ka Mausam: भारत मौसम विभाग ने कई राज्यों में 17 से 20 सितंबर तक बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 17 सितंबर को उत्तराखंड में बारिश हो सकती है, वहीं 17 से 20 सितंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

इस दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में अधिकांश इलाकों में बारिश हो सकती है, कई जगहों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

दिल्ली में बीते करीब दो हफ्ते से बारिश नहीं हुई है. बारिश नहीं होने ले गर्मी का माहौल हो गया है. हालांकि स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि 17 और 18 सितंबर को दिल्ली में छिटपुट से लेकर बूंदाबांदी हो सकती है. कई इलाकों में बादल भी छा रह सकते हैं. भारी बारिश की संभावना काफी कम है.

यूपी में मौसम एक बार फिर बदल सकता है. आईएमडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 20 सितंबर के बाद मानसून की वापसी के आसार नजर आ रहे हैं. 17 और 18 सितंबर को लखनऊ समेत कुछ और जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

झारखंड में अगले 4 दिनों तक बारिश के आसार है. 17 सितंबर को उत्तरी-मध्य और उत्तर-पूर्वी जिलों में बारिश हो सकती है. कई इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है. अगले कुछ दिनों तक कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

बिहार के कुछ जिलों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 17 सितंबर को अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.

17 और 18 सितंबर को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत में आगामी दिनों में बारिश जारी रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह असम और मेघालय में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम में भी बारिश का दौर जारी रहेगा.


