10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aaj Ka Mausam: 7 दिनों की आफत के बाद अब राहत, मुंबई में खिली धूप, तस्वीरों में देखिए बारिश की तबाही

Aaj Ka Mausam: मुंबई में 7 दिनों से जारी भारी से अति भारी बारिश में कमी आ गई है. गुरुवार को सुबह की शुरुआत खिली धूप से हुई. बीते दिनों की जोरदार बारिश में पूरा शहर पानी से सराबोर हो गया था. जगह-जगह जलभराव, सड़कों पर कमर जितने पानी से लोग हलकान हो गए थे. भारी बारिश के कारण यातायात काफी प्रभावित हुआ था.

Aaj Ka Mausam: मुंबई में 7 दिनों तक तबाही मचाने के बाद बारिश का कहर गुरुवार (21 अगस्त) से कम हो गया है. मुंबई को गुरुवार सुबह बारिश से राहत मिली और शहर के कुछ हिस्सों में लगभग एक सप्ताह बाद धूप निकली. इससे पहले बुधवार को भी महानगर में बारिश में काफी कमी आई थी.

21081 Pti08 20 2025 000268A
Aaj ka mausam: मुंबई में 7 दिनों की भारी बारिश से तबाही

बारिश से राहत मिलने के बाद एक बार फिर बेस्ट की बसें मुंबई की सड़कों पर दौड़ने लगी है. हालांकि मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे की उपनगरीय सेवाओं में थोड़ी देरी की शिकायत मिली है.

19081 Pti08 19 2025 000231A 1
Aaj ka mausam: मुंबई में 7 दिनों की भारी बारिश से तबाही

बीते रविवार से लेकर मंगलवार तक मुंबई में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई. देश की आर्थिक राजधानी में सड़कों और रेल पटरियों पर जलभराव हो गया था. उड़ानों एवं ट्रेन सेवाओं पर भारी बारिश का खासा असर देखने को मिला था.

19081 Pti08 19 2025 000352B 1
Aaj ka mausam: मुंबई में 7 दिनों की भारी बारिश से तबाही

मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवा 15 घंटे के व्यवधान के बाद बुधवार तड़के तीन बजे फिर से बहाल हो गई थी, जिससे यात्रियों को राहत मिली. वहीं बुधवार से स्कूल-कॉलेज फिर से खुल गए.

19081 Pti08 19 2025 000385A
Aaj ka mausam: मुंबई में 7 दिनों की भारी बारिश से तबाही

मंगलवार शाम मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई में क्षमता से अधिक यात्रियों वाली दो मोनोरेल ट्रेन स्टेशनों के बीच फंस गईं, जिसके बाद 782 यात्रियों को बचाया गया.

19081 Pti08 19 2025 000608B
Aaj ka mausam: मुंबई में 7 दिनों की भारी बारिश से तबाही

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार मुंबई की सांताक्रूज वेधशाला ने बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे पिछले 24 घंटे की अवधि में 200 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

19081 Pti08 19 2025 000455A
Aaj ka mausam: मुंबई में 7 दिनों की भारी बारिश से तबाही

राजधानी मुंबई और उसके महानगरीय क्षेत्र सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में बीते कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था. बाढ़ के कारण सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा और फसलों को भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा.

20081 Pti08 20 2025 000114A
Aaj ka mausam: मुंबई में 7 दिनों की भारी बारिश से तबाही

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पानी से भरी खदान में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि ठाणे जिले से सटे कल्याण इलाके में भारी बारिश के बाद एक जलमग्न पुल को बंद कर दिया गया. पालघर जिले में भी निचले इलाकों में जलभराव हो गया और कई जगहों पर आवागमन प्रभावित हुआ. (इनपुट भाषा)

19081 Pti08 19 2025 000328B
Aaj ka mausam: मुंबई में 7 दिनों की भारी बारिश से तबाही
Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel