Aaj ka Mausam : यूपी–दिल्ली में शीतलहर, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

17 नवंबर को कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट (Photo: AI)
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 2-3 दिनों तक मध्य भारत, उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है, जिसके बाद ठंड में थोड़ी कमी आने की संभावना है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल.
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 17-22 नवंबर के दौरान तमिलनाडु में, 20 नवंबर तक केरल और माहे में, 17-18 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश में, जबकि 18-21 नवंबर तक अंडमान-निकोबार में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 17 नवंबर को तमिलनाडु के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-तूफान और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त किया गया है.
विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों, मध्य भारत, पूर्वी भारत और उत्तर प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है.
इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट
17 नवंबर को मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में और 18-19 नवंबर को कई स्थानों पर शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. इसके अलावा, 17 और 18 नवंबर को पश्चिमी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में, 17 से 19 नवंबर तक पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में, जबकि 17 नवंबर को झारखंड में भी शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. सप्ताह के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
दिल्ली में शीतलहर का असर
दिल्ली में 17 नवंबर से शीतलहर का असर दिखने की संभावना है. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस किया जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें : Rain Alert: 5 दिन गरज-चमक के साथ बारिश और तूफान की संभावना, अगले 72 घंटे तक इन राज्यों में शीतलहर का प्रकोप, IMD अलर्ट
उत्तर प्रदेश में ठंड तेजी से बढ़ेगी
विभाग के अनुसार, 17 नवंबर से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड तेजी से बढ़ेगी. कानपुर, लखनऊ और प्रयागराज में सुबह शीतलहर चल सकती है. 17 नवंबर को लखनऊ में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बर्फबारी की संभावना है, जिससे पर्यटकों के लिए अनुकूल मौसम बन सकता है. 17 नवंबर से तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट होने की उम्मीद है, इसलिए लोगों को ठंड से बचाव के उपाय करने चाहिए.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




