37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Aaj Ka Itihas, 11 June 2021: भारत के महान क्रान्तिकारी पण्डित राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ की जयंती आज, नेहरू जी की इच्छा के मुताबिक उनकी अस्थियों की राख देश में बिखेरी गयी

Aaj Ka Itihas, History Today, 11 June Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 162वां और छठे महीने का 11वां दिन है. प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की इच्छा के मुताबिक उनकी मौत के बाद उनकी अस्थियों की राख को देशभर में बिखेरी गयी थी. भारत के प्रसिद्ध क्रान्तिकारी पण्डित राम प्रसाद ‘बिस्मिल' का जन्म आज ही के दिन 1897 में हुआ था. आइये जानते हैं इतिहास के पन्नों में आपके लिए और क्या है खास...

Aaj Ka Itihas, History Today, 11 June Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 162वां और छठे महीने का 11वां दिन है. प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की इच्छा के मुताबिक उनकी मौत के बाद उनकी अस्थियों की राख को देशभर में बिखेरी गयी थी. भारत के प्रसिद्ध क्रान्तिकारी पण्डित राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ का जन्म आज ही के दिन 1897 में हुआ था. आइये जानते हैं इतिहास के पन्नों में आपके लिए और क्या है खास…

11 जून का इतिहास

  • 1770: ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ की खोज कैप्टन जेम्स कुक ने की.

  • 1776: स्वतंत्रता का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए अमेरिका ने समिति बनाई.

  • 1866: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना हुई जो पहले आगरा उच्च न्यायालय के नाम प्राख्यात था.

  • 1897: पण्डित राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ जो भारत के प्रसिद्ध क्रान्तिकारी के नाम से प्रसिद्ध थे, इनका जन्मदिवस आज.

  • 1921: महिलाओं को ब्राजील में चुनाव में मतदान करने का अधिकार मिला.

  • 1935: पहली बार एफएम का प्रसारण एडविन आर्मस्ट्रांग ने किया.

  • 1940: मित्र देशों के खिलाफ यूरोपीय देश इटली ने लड़ाई की घोषणा कर दी.

  • 1955: पहले मैग्निशियम जेट हवाई जहाज ने भरी अपनी उड़ान.

Also Read: Rashifal, Panchang, 11 June 2021: देखें मेष से मीन तक का आज का राशिफल, पंचांग, जानें सूर्य ग्रहण के बाद किन राशि वालों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

  • 1964: जवाहरलाल नेहरु की अस्थियों की राख को देश भर में बिखेरा गया, यह उन्हीं की इच्छा थी.

  • 1987: पहली बार ऐसा हुआ कि मार्गरेट थैचर 160 वर्षों में लगातार तीन बार ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनीं.

  • 2001: 1995 में एक संघीय इमारत पर बम फेंकने वाले टिमोथी मैग्वेग को अमेरिका के ओकलाहोमा शहर में मौत की सजा सुनाई गयी.

  • 2010: 19वें फुटबाल विश्व कप टूर्नामेंट की मेजबानी अफ्रीका ने की. अफ्रीकी महाद्वीप में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था.

Also Read: Weather Today, 11 June 2021: तेजी से आगे बढ़ रहा मानसून, आज से झारखंड, बिहार, UP, बंगाल में शुरू होगी मूसलाधार बारिश, कल तक दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें