नयी दिल्ली:मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कैलाश जोशी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह फोन पर किसी व्यक्ति से एक करोड़ रुपये के बदले चुनाव लड़वाने की बात करते दिख रहे हैं. कांग्रेस ने यह वीडियो जारी करते हुए कहा है कि बीजेपी में सीटें बिकती हैं. यह वीडियो किसी घर का है. वीडियो में कैलाश जोशी किसी व्यक्ति से फोन पर बात करते दिखते हैं. ऐसा लगता है कि चुनाव लड़ने को लेकर कोई बात हो रही है. जोशी पूछते हैं, आपको चुनाव लड़ना है क्या? इसका कोई जवाब मिलने पर जोशी कहते हैं, तो आप एक करोड़ रु पये लेकर आ जाओ, आपको लड़वा देंगे.
कैलाश जोशी ने इस वीडियो को झूठा बताया है. उन्होंने कहा है कि यह बेबुनियाद बात है कि बीजेपी में सीटें बिकती हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ऐसा करना होता तो मैं 40 साल से बैठा हूं, करोड़ों रु पये कमा लेता. यह सब झूठी बात है. हमारे यहां इस तरह फैसले नहीं होते. कैलाश जोशी ने अपनी सीट पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के लिए छोड़ दी थी. आडवाणी उनकी सीट भोपाल से चुनाव लड़ना चाहते थे. हालांकि बाद में आडवाणी गांधीनगर से लड़ने पर राजी हो गये.