26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पहुंचा अंडमान निकोबार द्वीप समूह

नयी दिल्ली : मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून अपने आगमन के तय कार्यक्रम से तीन दिन पहले ही निकोबार द्वीप समूह और समूचे दक्षिण अंडमान सागर पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने कहा है, ‘‘दक्षिण पश्चिम पवन के मजबूत होने, लगातार बादल छाने और बारिश होने के मद्देनजर दक्षिण पश्चिम […]

नयी दिल्ली : मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून अपने आगमन के तय कार्यक्रम से तीन दिन पहले ही निकोबार द्वीप समूह और समूचे दक्षिण अंडमान सागर पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने कहा है, ‘‘दक्षिण पश्चिम पवन के मजबूत होने, लगातार बादल छाने और बारिश होने के मद्देनजर दक्षिण पश्चिम मॉनसून बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम के कुछ हिस्सों में, निकोबार द्वीप समूह में, समूचे दक्षिण अंडमान सागर और उत्तर अंडमान सागर के भागों पर रविवार को पहुंच गया.’

मौसम विभाग के महानिदेशक केजी रमेश ने कहा कि यह अनुमान लगाना बहुत जल्दबाजी होगी कि मॉनसून केरल तट पर तय कार्यक्रम से पहले दस्तक देगा या नहीं. केरल में मॉनसून के दस्तक देने की समान्य तारीख एक जून है, जिसे भारत में मॉनसून के आधिकारिक रूप से आगमन की तारीख माना जाता है. रमेश ने बताया कि मौजूदा परिस्थितियाें से यह संभावना नहीं बनती कि मॉनसून के अंडमान निकोबार द्वीप समूह जल्द पहुंचने के चलते यह समय से पहले केरल में भी दस्तक दे सकता है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून के अंडमान निकोबार द्वीप समूह पहुंचने की सामान्य तारीख 17 मई है.

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पालवत ने कहा कि मॉनसून के एक जून से एक – दो दिन आगे पीछे केरल पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 72 बरसों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व के और अधिक हिस्साें, अंडमान सागर के शेष हिस्से, अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों और बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य हिस्से में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें