नयी दिल्ली : मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई हवाईअड्डों में विमान अपहरण की आशंका के बारे में एजेंसियों से खबरें मिलने के बाद देश के इन तीनों बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस को वहां रह रही एक महिला से बीती रात एक ई..मेल मिलने के बाद तीनों हवाईअड्डों पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि ई..मेल में कहा गया कि महिला ने छह लड़कों को इन हवाईअड्डों पर विमान का संभावित अपहरण के प्रयास के बारे में बात करते सुना. मुंबई पुलिस ने यह ई..मेल सभी सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों को भेज दिया. इसके बाद इन हवाईअड्डों पर सभी पक्षों की बैठक बुलाई गई और खुफिया जानकारी को विशिष्ट तथा कार्रवाई योग्य घोषित किया गया.