नयी दिल्ली : एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड पर लगाया गया प्रतिबंध शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से हटा लिया. गायकवाड द्वारा एयर इंडिया के एक अधिकारी की पिटाई किए जाने की घटना के बाद उन पर प्रतिबंध लगाया गया था और करीब 14 दिन बाद यह पाबंदी हटाई गई. गायकवाड ने नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को पत्र लिखकर ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ पर खेद प्रकट किया था. उन्होंने एक तरह से वादा किया था कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी.
हालांकि उन्होंने एक बार दोहराया कि गलती एयर इंडिया के कर्मचारी की ही थी और इस मामले पर वे माफी मांगने वाले नहीं हैं. गायकवाड ने एयर इंडिया के कर्मचारी को पागल करार दिया. उन्होंने कहा, वो आदमी पागल है, उसके खिलाफ ऐसे 8 मामले हैं झगड़े करने का पहले से है. वह सबसे इसी प्रकार भिड़ता रहता है. गायकवाड ने हैरानी जतायी कि उनके नाम पर 7 बार हवाई टिकट किसने कटायी. क्योंकि उन्होंने कोई टिकट उस घटना के बाद नहीं ली है.
Vo aadmi(AI official) pagal hai, uske khilaaf aise 8 cases hain jhagda karne ke: Ravindra Gaikwad,Shiv Sena MP pic.twitter.com/17bW4CMbFU
— ANI (@ANI) April 8, 2017